मुंबईः भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बावजूद शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार में कारोबारियों के लिए गुरुवार की शुरुआत अच्छी हुई है। आज का कारोबारी सत्र सपाट खुला, जिसमें सुबह 9:42 सेंसेक्स 40 अंकों की गिरावट के साथ 80,706 और निफ्टी 33 अंकों की कमजोरी के साथ 24,380 पर दर्ज किया गया था। जब बाजार में 10 बजे के बाद निवेशकों ने खरीदारी की शुरुआत की, तो भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भी बाजार में मिलाजुला कारोबार होता दिखा। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 96 अंकों की तेजी के साथ 54,383 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 159 अंक की बढ़त के साथ 16,577 पर कारोबार करता नजर आया।
घरेलू शेयर बाजारों पर गौर करें, तो गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेक्टोरल आधार पर आईटी, पीएसयू बैंक, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और पीएसई सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स में शामिल थे। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जहां तक सेंसेक्स पैक की बात है, तो उसमें टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे। इटरनल, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, सन फार्मा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले, मारुति सुजुकी, आईटीसी, और इन्फोसिस टॉप लूजर्स में शामिल थे।
आर्थिक विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में आई तेजी के अनुरूप एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ है। भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बावजूद घरेलू शेयर सूचकांकों में खास बदलाव नहीं आया है। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शेयरधारकों ने सकारात्मक शुरुआत की है। ज्यादातर एशियाई बाजार में हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सोल सबसे ज्यादा बढ़ने वाले बाजारों में शामिल थे। वहीं, बैंकॉक और जकार्ता में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एजेंडे में कमी आने की बढ़ती उम्मीदों के बीच पिछले सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। यूएस बाजार का मुख्य सूचकांक डाओ 0.70 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार