मुंबईः गणेश चतुर्थी के मौके पर भारतीय शेयर बाजार 27 अगस्त (बुधवार) को बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में आज कोई कारोबार नहीं होगा। खासतौर पर, डेरिवेटिव्स, इक्विटी, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में कारोबार ठप रहेगा।
कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा, लेकिन शाम के सत्र के लिए शाम 5 बजे से रात 11.55 बजे तक खुला रहेगा। दोनों प्रमुख एक्सचेंज, एनएसई और बीएसई, 28 अगस्त (गुरुवार) से फिर से व्यापार शुरू करेंगे।
इस बीच, अमेरिका द्वारा भारत पर एडिशनल टैरिफ लागू किए जाने की खबर आई है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर गुरुवार को देखा जाएगा। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, भारत के प्रमुख निर्यातों में इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाइयां और फार्मास्यूटिकल्स, रत्न एवं आभूषण शामिल हैं।
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुझान रहा। सेंसेक्स 849.37 अंक (1.04 प्रतिशत) गिरकर 80,786.54 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 255.70 अंक (1.02 प्रतिशत) गिरकर 24,712.05 पर आ गया। निफ्टी पैक में श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट जैसे बड़े शेयर नुकसान में रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखी गई। एफएमसीजी के अलावा सभी क्षेत्रीय सूचकांक में गिरावट आई। पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी और टेलीकॉम के शेयरों में 1-2 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ने 24,850 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर से नीचे गिरकर बिकवाली का दबाव बढ़ाया।
एशिया-प्रशांत बाजारों ने बुधवार को मिले-जुले नतीजे दिखाए, जबकि अमेरिकी बाजारों ने वॉल स्ट्रीट पर अच्छा प्रदर्शन किया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 प्रतिशत, नैस्डैक 0.44 प्रतिशत और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.41 प्रतिशत बढ़े।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को भारतीय शेयरों में 6,516.49 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की, जो 20 मई के बाद से सबसे बड़ी बिकवाली थी। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,060.37 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अन्य प्रमुख खबरें
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 से बढ़कर हुआ 7.4 प्रतिशतः फिच
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, एफएमसीजी स्टॉक्स पर भारी दबाव
पान मसाला के हर पैक पर अब जरूरी होगा एमआरपी लिखना, सरकार ने जारी किए नए नियम
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चार वर्षों में 115 प्रतिशत से अधिक का इजाफा
एमपीसी बैठक की शुरुआत, बाजार की नजरें नीतिगत दरों पर टिकीं
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट: निफ्टी 26,000 अंकों के नीचे
तमिलनाडु के पांच और उत्पादों को मिला जीआई टैग
Global Market: अमेरिका से मिले कमजोर संकेतों का असर, शेयर मार्केट में पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 26,150 के नीचे कारोबार कर रहा निफ्टी
जीएसटी सुधारों का असर, सितंबर-अक्टूबर अवधि में 15 प्रतिशत बढ़ी खपत
भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, ऑटो शेयरों में खरीदारी से मिली सहारा
रेपो रेट पर एचएसबीसी-एसबीआई की विपरीत राय से बढ़ा कंफ्यूजन
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगातार मजबूत हो रहा भारतः रिपोर्ट
यूपीआई ने एक बार फिर बनाया रिकॉर्ड, नवंबर में ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पहुंचा 20 अरब डॉलर के पार