मुंबईः भारतीय शेयर बाजार सोमवार को कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। यहां कारोबार के दौरान बाजार में निवेश से जुड़े लगभग सभी मुख्य सूचकांकों में खरीदारी की गई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 294.85 अंक की बढ़त के साथ 80,796.84 और निफ्टी 114.45 अंक बढ़कर 24,461.15 पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान मार्केट में लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 970 अंक बढ़कर 54,675.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 168 अंकों तक बढ़कर 16,609 पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार को तेजी देने के मामले में ऑटो शेयरों का सबसे अहम योगदान रहा है। ऑटो शेयरों ने सोमवार को कारोबार के दौरान बाजार को लीड किया। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और मीडिया सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स होने वाले शेयरों में शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ केवल निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक ही इंडेक्स शेयरों में लाल निशान में बंद हुए हैं। सोमवार को पूरा दिन कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। इसमें 11 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किया गया। यह निश्चित तौर पर अमेरिका के साथ चल रहने मामले को निपटाने का असर है, जिसकी वजह से निवेशकों ने अडानी के शेयरों में विश्वास जताया और जमकर निवेश किया है। शेयर बाजार के आंकड़ों पर गौर करें, तो सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, इटरनल (जोमैटो), पावर ग्रिड, भारती एयरटेल आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे। वहीं, दूसरी तरफ एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, , एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के नाम टॉप लूजर्स में दर्ज किए गए हैं।
बाजार के हालात पर विश्लेषक वत्सल भुव का कहना है कि निफ्टी 24,200 से लेकर 25,500 की रेंज में कारोबार कर रहा था, बाजार में 24,200 से लेकर 24,250 तक का उछाल एक मजबूत सपोर्ट माना जाता है। वहीं, रुकावट का स्तर 24,500 से लेकर 24,550 के बीच में होता है। किसी भी दिन अगर निफ्टी 24,550 के ऊपर बंद होता है, तो हमें सेंसेक्स 25,000 के स्तर भी देखने को मिल सकता है। जहां तक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई की बात है, तो वो लगातार 12वें सत्र में भी 2 मई को शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 2,769 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसी प्रकार घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने भी मार्केट में रुचि दिखाई और 3,290 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर सेंसेक्स को मजबूती प्रदान की है।
अन्य प्रमुख खबरें
Aadhar new App Launched: क्यूआर कोड स्कैन करते ही हो जाएगा सत्यापन
बिजनेस
08:15:52
Gold Rate: सोना और चांदी के भाव में गिरावट
बिजनेस
07:56:24
Big Disclosure: बंद पड़ी कंपनी ने 30,000 ईवी बनाने का लिया ऑर्डर
बिजनेस
10:03:45
Active companies: वित्त वर्ष 2025 में सक्रिय कंपनियों की संख्या 1.62 लाख के पार
बिजनेस
06:34:34
RBI Credit Flow: को-लेंडिंग व्यवस्था का विस्तार करेगा आरबीआई
बिजनेस
10:34:51
Mudra scheme: केंद्र सरकार की इस योजना ने बदल दी महिलाओं की जिंदगी
बिजनेस
11:24:48
Big budget on innovation: इनोवेशन को बढ़ावा देने पर खर्च होंगे 10,000 करोड़
बिजनेस
06:30:17
Gold reaches peak: वैश्विक बाजार में तनातनी से शिखर पर पहुंचा सोना
बिजनेस
07:36:50
Flipkart Headquarter: भारत में अपना मुख्यालय बनाएगी फ्लिपकार्ट
बिजनेस
09:43:58
Big fall in stock market: ग्लोबल ट्रेड वार का भारतीय शेयर बाजार पर दिखा असर
बिजनेस
08:21:29