मुंबई: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सकारात्मक रूप से बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में सेंसेक्स 554.84 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,364.49 पर और निफ्टी 198.20 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ।
भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रदर्शन इस तेजी के मुख्य कारणों में से एक था। हाल ही में जारी जीडीपी आंकड़ों से स्पष्ट हुआ कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है। भारत का जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो विशेषज्ञों की उम्मीदों से कहीं बेहतर था। इस आंकड़े की वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना है।
बाजार के विभिन्न सूचकांकों में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56,825.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई, जो 17,498.10 पर समाप्त हुआ। सेक्टोरल आधार पर निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल और निफ्टी एनर्जी में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। इन क्षेत्रों में 1.50 से 2.80 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। हालांकि, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मीडिया इंडेक्स में मामूली गिरावट रही।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स पैक में प्रमुख गेनर्स में एमएंडएम, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैटो, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा शामिल थे। वहीं, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी कुछ प्रमुख लूजर्स थे।
मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह के अनुसार, जीडीपी आंकड़ों का सकारात्मक प्रभाव बाजार पर साफ नजर आया। पिछले सप्ताह अमेरिकी टैरिफ के असर को लेकर चिंता थी, लेकिन इस डेटा से यह सिद्ध हुआ कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है और इसका सकारात्मक असर कॉरपोरेट आय पर भी पड़ेगा। बाजार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 335 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,144 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 0.43 प्रतिशत बढ़कर 24,531 पर था।
अन्य प्रमुख खबरें
त्योहारी मांग ने बढ़ाई बाजार की रौनक, GST 2.0 सुधारों और शुभ मुहूर्त में डिलीवरी से मिली रफ्तार
शेयर बाजार में तेजी का असर: अक्टूबर में एफपीआई निवेश 6,000 करोड़ रुपये के पार
बैंकों में सेम डे क्लीयरिंग सिस्टम फेल, व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ी
धनतेरस पर देशभर में जबरदस्त खरीदारी, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का अनुमान
कृषि और ग्रामीण श्रमिकों को महंगाई से राहत: सितंबर में मुद्रास्फीति दर में गिरावट
वैश्विक अनिश्चितता के बीच बढ़ी सोने-चांदी की मांग, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर
हरे निशान में भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 83568 के पार
भारतीय बाजारों में एफआईआई ने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का किया निवेश
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 419 अंकों का उछाल
आईएमएफ का वृद्धि अनुमान बढ़ाना भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाणः पीयूष गोयल
भारत का नेशनल एआई इकोसिस्टम फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश की बाधाओं को कम करने में सहायक : रिपोर्ट
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
सर्राफा बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
अब जापान में भी यूपीआई से पेमेंट, भारतीय पर्यटक को मिलेगी विशेष सुविधा