Indian Stock market Jumped: मजबूत जीडीपी डेटा से भारतीय शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 554 अंक उछला

खबर सार :-
भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन जीडीपी के मजबूत आंकड़ों के बाद शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई है, जो आने वाले समय में कॉरपोरेट आय और बाजार पर सकारात्मक असर डालेगी।

Indian Stock market Jumped: मजबूत जीडीपी डेटा से भारतीय शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 554 अंक उछला
खबर विस्तार : -

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सकारात्मक रूप से बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में सेंसेक्स 554.84 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,364.49 पर और निफ्टी 198.20 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ।

भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रदर्शन इस तेजी के मुख्य कारणों में से एक था। हाल ही में जारी जीडीपी आंकड़ों से स्पष्ट हुआ कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है। भारत का जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो विशेषज्ञों की उम्मीदों से कहीं बेहतर था। इस आंकड़े की वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना है।

लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में उछाल

बाजार के विभिन्न सूचकांकों में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56,825.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई, जो 17,498.10 पर समाप्त हुआ। सेक्टोरल आधार पर निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल और निफ्टी एनर्जी में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। इन क्षेत्रों में 1.50 से 2.80 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। हालांकि, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मीडिया इंडेक्स में मामूली गिरावट रही।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स पैक में प्रमुख गेनर्स में एमएंडएम, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैटो, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा शामिल थे। वहीं, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी कुछ प्रमुख लूजर्स थे।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट...

मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह के अनुसार, जीडीपी आंकड़ों का सकारात्मक प्रभाव बाजार पर साफ नजर आया। पिछले सप्ताह अमेरिकी टैरिफ के असर को लेकर चिंता थी, लेकिन इस डेटा से यह सिद्ध हुआ कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है और इसका सकारात्मक असर कॉरपोरेट आय पर भी पड़ेगा। बाजार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 335 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,144 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 0.43 प्रतिशत बढ़कर 24,531 पर था।

अन्य प्रमुख खबरें