$5 billion investment: भारतीय इक्विटी बाजार में किसने किया 5 बिलियन डॉलर का निवेश

Summary : एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च महीने  विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) दोनों ने जमकर खरीदारी की और भारतीय इक्विटी में 5 अरब डॉलर के निवेश का रिकॉर्ड कायम कर दिया।

मुंबईः दुनिया भर में आर्थिक मंदी का दौर होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। यहां विदेशी और घरेलू दोनों ही तरह के निवेशक बाजार में निवेश को लेकर नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) दोनों ने जमकर खरीदारी की और भारतीय इक्विटी में 5 अरब डॉलर के निवेश का रिकॉर्ड कायम कर दिया। 

Foreign Investor: विदेशी निवेशकों ने बड़े स्तर पर की खरीदारी

जेएम फाइनेंशियल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 में भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई ने 975 मिलियन डॉलर और डीआईआई ने 4.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। आंकड़ों पर गौर करें, तो मार्च की शुरुआत से लेकर 19 तारीख तक, एफआईआई शेयर बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, लेकिन आखिरी हफ्तों में विदेशी निवेशकों ने बड़े स्तर पर खरीदारी की और इक्विटी मार्केट में 3.6 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया। इस कारण भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़कर 16.8 प्रतिशत हो गई है, जो कि फरवरी में 15.9 प्रतिशत थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिन सेक्टरों ने सबसे अधिक विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया है, उनमें बैंकिंग, वित्तीय और बीमा सेवाएं (बीएफएसआई), दूरसंचार और मेटल जैसे क्षेत्र शामिल थे। आंकड़ों पर गौर करें, तो निवेशकों ने बीएफएसआई में 1.7 बिलियन डॉलर का निवेश किया, इसके अलावा टेलीकॉम में 360 मिलियन डॉलर और मेटल में 219 मिलियन डॉलर का विदेशी संस्थागत निवेश का जोरदार प्रवाह आया। इसके अलावा रियल एस्टेट, केमिकल, मीडिया और फार्मा सेक्टर ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा है। एफआईआई की 60 प्रतिशत से अधिक होल्डिंग्स बीएफएसआई, आईटी, ऑयल एंड गैस, ऑटो और फार्मा में थी। 

एफआईआई की बीएफएसआई में हिस्सेदारी बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एफआईआई की कुल परिसम्पत्तियों में मार्च में बीएफएसआई की हिस्सेदारी बढ़कर 31.2 प्रतिशत हो गई है, जो कि फरवरी में 30.8 प्रतिशत थी। इसी तरह फार्मा सेक्टर की हिस्सेदारी बढ़कर 6.9 प्रतिशत हो गई है, जो कि पहले 6.8 प्रतिशत थी। एफआईआई की होल्डिंग में आईटी सेक्टर की हिस्सेदारी मार्च में घटकर 9 प्रतिशत तक आ गई है, जो कि फरवरी में 9.9 प्रतिशत पर थी। इसी प्रकार ऑटो सेक्टर की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत तक रह गई है। दूसरी तरफ, ऑयल एंड गैस सेक्टर की हिस्सेदारी में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। 
 

अन्य प्रमुख खबरें