मुंबईः दुनिया भर में आर्थिक मंदी का दौर होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। यहां विदेशी और घरेलू दोनों ही तरह के निवेशक बाजार में निवेश को लेकर नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) दोनों ने जमकर खरीदारी की और भारतीय इक्विटी में 5 अरब डॉलर के निवेश का रिकॉर्ड कायम कर दिया।
जेएम फाइनेंशियल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 में भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई ने 975 मिलियन डॉलर और डीआईआई ने 4.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। आंकड़ों पर गौर करें, तो मार्च की शुरुआत से लेकर 19 तारीख तक, एफआईआई शेयर बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, लेकिन आखिरी हफ्तों में विदेशी निवेशकों ने बड़े स्तर पर खरीदारी की और इक्विटी मार्केट में 3.6 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया। इस कारण भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़कर 16.8 प्रतिशत हो गई है, जो कि फरवरी में 15.9 प्रतिशत थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिन सेक्टरों ने सबसे अधिक विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया है, उनमें बैंकिंग, वित्तीय और बीमा सेवाएं (बीएफएसआई), दूरसंचार और मेटल जैसे क्षेत्र शामिल थे। आंकड़ों पर गौर करें, तो निवेशकों ने बीएफएसआई में 1.7 बिलियन डॉलर का निवेश किया, इसके अलावा टेलीकॉम में 360 मिलियन डॉलर और मेटल में 219 मिलियन डॉलर का विदेशी संस्थागत निवेश का जोरदार प्रवाह आया। इसके अलावा रियल एस्टेट, केमिकल, मीडिया और फार्मा सेक्टर ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा है। एफआईआई की 60 प्रतिशत से अधिक होल्डिंग्स बीएफएसआई, आईटी, ऑयल एंड गैस, ऑटो और फार्मा में थी।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एफआईआई की कुल परिसम्पत्तियों में मार्च में बीएफएसआई की हिस्सेदारी बढ़कर 31.2 प्रतिशत हो गई है, जो कि फरवरी में 30.8 प्रतिशत थी। इसी तरह फार्मा सेक्टर की हिस्सेदारी बढ़कर 6.9 प्रतिशत हो गई है, जो कि पहले 6.8 प्रतिशत थी। एफआईआई की होल्डिंग में आईटी सेक्टर की हिस्सेदारी मार्च में घटकर 9 प्रतिशत तक आ गई है, जो कि फरवरी में 9.9 प्रतिशत पर थी। इसी प्रकार ऑटो सेक्टर की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत तक रह गई है। दूसरी तरफ, ऑयल एंड गैस सेक्टर की हिस्सेदारी में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
अन्य प्रमुख खबरें
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा