नई दिल्लीः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि ट्रेड डील केवल टैरिफ या वस्तुओं एवं सेवाओं की पहुंच का समझौता नहीं होती, बल्कि यह देशों के बीच रिश्तों, भरोसे और दीर्घकालिक साझेदारी की नींव पर आधारित होती है। वे बर्लिन ग्लोबल डायलॉग (BGD) में बोल रहे थे, जहां उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति, युवाओं की भूमिका और सांस्कृतिक मूल्यों पर भी विस्तार से चर्चा की।
गोयल ने कहा कि किसी भी ट्रेड डील का उद्देश्य केवल व्यापारिक लाभ नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच विश्वास कायम करना है। ट्रेड डील लंबे समय के लिए होती हैं। ये दिखाती हैं कि दोनों देश एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं और व्यवसाय सुरक्षित रहेंगे। ऐसे समझौते लोकतांत्रिक देशों में कानून के शासन और निष्पक्ष अवसरों की गारंटी देते हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि टैरिफ से परे जाकर यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि साझेदारी समानता और स्थिरता पर आधारित हो।
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी युवा जनसंख्या है। उन्होंने बताया कि भारत की औसत उम्र मात्र 28 वर्ष है, जो दुनिया में सबसे कम में से एक है। हमारे देश के युवा इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। हमारे पास एक अरब इंटरनेट यूजर्स हैं। यह कनेक्टिविटी युवाओं को नई टेक्नोलॉजी, नई भाषाएं और नए अवसर अपनाने की दिशा में प्रेरित कर रही है। यह डिजिटल क्रांति भारत के विकास की असली धुरी बन चुकी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था भले ही वर्तमान में 4 ट्रिलियन डॉलर की हो, लेकिन परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) के आधार पर यह पहले से ही 15 ट्रिलियन डॉलर के करीब है। उन्होंने कहा कि बढ़ती सैलरी, बेहतर रहन-सहन और उच्च जीवन-स्तर भारतीय समाज के सपनों को नई ऊंचाई दे रहे हैं। गोयल ने विश्वास जताया कि भारत आने वाले 20-25 वर्षों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि किसी भी देश की प्रगति उसकी संस्कृति और विरासत से जुड़ी होती है। कोई भी देश जो अपनी संस्कृति को छोड़ देता है, वह कभी सफल नहीं हो सकता। विकास उतना ही जरूरी है जितना कि हमारी परंपराएं और मूल्य।
अन्य प्रमुख खबरें
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 से बढ़कर हुआ 7.4 प्रतिशतः फिच
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, एफएमसीजी स्टॉक्स पर भारी दबाव
पान मसाला के हर पैक पर अब जरूरी होगा एमआरपी लिखना, सरकार ने जारी किए नए नियम
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चार वर्षों में 115 प्रतिशत से अधिक का इजाफा
एमपीसी बैठक की शुरुआत, बाजार की नजरें नीतिगत दरों पर टिकीं
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट: निफ्टी 26,000 अंकों के नीचे
तमिलनाडु के पांच और उत्पादों को मिला जीआई टैग
Global Market: अमेरिका से मिले कमजोर संकेतों का असर, शेयर मार्केट में पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 26,150 के नीचे कारोबार कर रहा निफ्टी
जीएसटी सुधारों का असर, सितंबर-अक्टूबर अवधि में 15 प्रतिशत बढ़ी खपत
भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, ऑटो शेयरों में खरीदारी से मिली सहारा
रेपो रेट पर एचएसबीसी-एसबीआई की विपरीत राय से बढ़ा कंफ्यूजन
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगातार मजबूत हो रहा भारतः रिपोर्ट
यूपीआई ने एक बार फिर बनाया रिकॉर्ड, नवंबर में ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पहुंचा 20 अरब डॉलर के पार