नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए थे, लेकिन डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार देखा गया। हालांकि, एशियाई बाजारों में आज सामान्यतः तेजी का रुख देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी बाजारों में पिछले सत्र में लगातार मुनाफा वसूली हुई, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.20 प्रतिशत गिरकर 45,544.88 अंक पर बंद हुआ, जबकि एस एंड पी 500 इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत की कमजोरी आई और यह 6,460.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक में 1.15 प्रतिशत की गिरावट आई, जो 21,455.55 अंक पर समाप्त हुआ। हालांकि, डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में आज सुबह 0.31 प्रतिशत की तेजी आई है और यह 45,702 अंक पर कारोबार कर रहा है।
यूरोपीय बाजारों में भी मिले-जुले संकेत देखे गए। एफटीएसई इंडेक्स में 0.42 प्रतिशत की मजबूती आई और यह 9,216.87 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, डीएएक्स इंडेक्स 175.53 अंक (0.74 प्रतिशत) बढ़कर 23,770.33 अंक पर पहुंचा। हालांकि, सीएसी इंडेक्स में 0.27 प्रतिशत की कमजोरी आई और यह 7,698.92 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 बाजारों के सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इकलौता जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,867.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी में 0.26 प्रतिशत की बढ़त आई और यह 24,892 अंक पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,303.12 अंक पर पहुंचा। ताइवान वेटेड इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आई, जो 1.22 प्रतिशत बढ़कर 24,473.97 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा, निक्केई इंडेक्स 313.73 अंक (0.74 प्रतिशत) बढ़कर 42,894 अंक पर पहुंचा। सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,261.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स में भी 0.48 प्रतिशत की मजबूती आई और यह 25,178 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत बढ़कर 3,773.37 अंक पर पहुंचा, जबकि कोस्पी इंडेक्स 0.04 प्रतिशत बढ़कर 3,202.11 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Gold Price: दिवाली पर जमकर हुई धनवर्षा, 5.40 लाख करोड़ का हुआ कारोबार
त्योहारी मांग ने बढ़ाई बाजार की रौनक, GST 2.0 सुधारों और शुभ मुहूर्त में डिलीवरी से मिली रफ्तार
शेयर बाजार में तेजी का असर: अक्टूबर में एफपीआई निवेश 6,000 करोड़ रुपये के पार
बैंकों में सेम डे क्लीयरिंग सिस्टम फेल, व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ी
धनतेरस पर देशभर में जबरदस्त खरीदारी, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का अनुमान
कृषि और ग्रामीण श्रमिकों को महंगाई से राहत: सितंबर में मुद्रास्फीति दर में गिरावट
वैश्विक अनिश्चितता के बीच बढ़ी सोने-चांदी की मांग, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर
हरे निशान में भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 83568 के पार
भारतीय बाजारों में एफआईआई ने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का किया निवेश
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 419 अंकों का उछाल
आईएमएफ का वृद्धि अनुमान बढ़ाना भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाणः पीयूष गोयल
भारत का नेशनल एआई इकोसिस्टम फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश की बाधाओं को कम करने में सहायक : रिपोर्ट
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
सर्राफा बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख