नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। चीन में चल रही एससीओ की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच ग्लोबल वित्तीय बाजारों से सोमवार को कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए थे और डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज भी सपाट स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूरोपीय बाजारों में भी दबाव देखने को मिला और एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार जारी है।
अमेरिकी बाजारों में पिछले सत्र के दौरान मुनाफा वसूली का जोर रहा, जिसके चलते वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखी गई। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,460.26 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नैस्डेक 249.61 अंक (1.15 प्रतिशत) टूट कर 21,455.55 अंक पर रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 1.08 अंक की कमजोरी के साथ 45,543.80 अंक पर नजर आ रहे हैं।
यूरोपीय बाजारों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई 100 इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,187.34 अंक पर बंद हुआ, जबकि सीएसी 40 इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,703.90 अंक पर पहुंचा। इसी तरह, जर्मनी का डीएएक्स 137.71 अंक (0.58 प्रतिशत) गिरकर 23,902.21 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा जा रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक गिरावट में रहे, जबकि 3 बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। गिफ्ट निफ्टी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,647 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,522 अंक पर पहुंचा है। शंघाई कंपोजिट भी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,862.65 अंक पर नजर आ रहा है।
कई एशियाई बाजारों में गिरावट भी देखी गई है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 1.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,976.92 अंक पर है। कोस्पी इंडेक्स भी 1.03 प्रतिशत गिरकर 3,153.12 अंक पर पहुंचा। निक्केई इंडेक्स में भी 1.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो 41,938 अंक तक पहुंच गया। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,705.20 अंक का स्तर देखा गया। इसके अलावा, सेट कंपोजिट और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
त्योहारी मांग ने बढ़ाई बाजार की रौनक, GST 2.0 सुधारों और शुभ मुहूर्त में डिलीवरी से मिली रफ्तार
शेयर बाजार में तेजी का असर: अक्टूबर में एफपीआई निवेश 6,000 करोड़ रुपये के पार
बैंकों में सेम डे क्लीयरिंग सिस्टम फेल, व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ी
धनतेरस पर देशभर में जबरदस्त खरीदारी, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का अनुमान
कृषि और ग्रामीण श्रमिकों को महंगाई से राहत: सितंबर में मुद्रास्फीति दर में गिरावट
वैश्विक अनिश्चितता के बीच बढ़ी सोने-चांदी की मांग, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर
हरे निशान में भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 83568 के पार
भारतीय बाजारों में एफआईआई ने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का किया निवेश
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 419 अंकों का उछाल
आईएमएफ का वृद्धि अनुमान बढ़ाना भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाणः पीयूष गोयल
भारत का नेशनल एआई इकोसिस्टम फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश की बाधाओं को कम करने में सहायक : रिपोर्ट
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
सर्राफा बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
अब जापान में भी यूपीआई से पेमेंट, भारतीय पर्यटक को मिलेगी विशेष सुविधा