नई दिल्लीः केंद्र सरकार की व्यापार और उद्योग को सरल बनाने के मकसद से शुरू की गई सरकारी ई-मार्केटप्लेस यानी जेम पोर्टल सर्विस कारगर साबित हो रही है। जेम पोर्टल सर्विस की वजह से 1.3 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को स्वास्थ्य, जीवन और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसियों को कवर करने वाली बीमा सुविधा प्रदान की गई है। जेम के माध्यम से 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार की सुविधा भी दी गई है। यह पोर्टल सेवा और सुविधा के क्षेत्र में एक कारगर प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आया है।
दरअसल, जेम पोर्टल एक ऑनलाइन बाजार है, जो भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के लिए सामान और सेवाओं की खरीद को सरल बनाने के लिए बनाया गया है। यह पोर्टल सरकारी विभागों के लिए एक मंच की तरह काम करता है, जहां वे पारदर्शी और कुशल तरीके से सामान और सेवाओं की खरीद कर सकते हैं। यहां विक्रेताओं के लिए भी अनेकों प्रकार की सुविधाएं हैं, जिसके माध्यम से वो सरकार को सामान और सेवाएं बेच सकते हैं। केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार 16 अप्रैल को जारी आंकड़ों में बताया गया कि सार्वजनिक खरीद के लिए भारत के सबसे बड़े एवं प्रमुख सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म जेम पोर्टल ने वित्त वर्ष 2024-25 में सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इस पोर्टल के माध्यम से 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार की सुविधा प्रदान करने के साथ ही 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य, जीवन और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज सुनिश्चित किया गया, जो सामाजिक सुरक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
मंत्रालय के मुताबिक जनवरी, 2022 में आरंभ की गई बीमा सेवाओं की श्रेणी का उद्देश्य सरकारी खरीद प्रणाली में बीमा सेवाओं को अधिक पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और लागत-कुशल बनाना रहा है। जेम पोर्टल पर केवल भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध किया जाता है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी संस्थान अब ग्रुप मेडिक्लेम, टर्म इंश्योरेंस और पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज जैसी बीमा सेवाओं को सीधे और बहुत ही सरल प्रक्रियाओं से प्राप्त कर सकते हैं। इससे क्रय प्रक्रियाओं में सहजता, प्रीमियम लागत में कमी और समयबद्ध सेवा वितरण संभव हुआ है।
जीईएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय भादू ने कहा कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और सरकारी खरीदारों के लिए सहज, सुरक्षित और पारदर्शी खरीद प्रणाली उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। 1.3 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा कवरेज प्रदान करने का यह आंकड़ा दर्शाता है कि सरकारी संस्थान, जेम को न केवल खरीद के लिए, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के एक प्रभावशाली माध्यम के रूप में भी अपना रहे हैं। यह एकीकृत प्लेटफार्म सरकारी खरीदारों की अनेकों प्रकार की जरूरतों के अनुसार बीमा सेवाएं उपलब्ध कराता है, जिससे सेवाओं से जुड़ी प्रवेश की सरलता, लागत में पारदर्शिता और सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, मेटल स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली
प्लेटिनम आभूषणों पर सरकार सख्त, अप्रैल 2026 तक आयात पर लगाया प्रतिबंध
टैरिफ पर ट्रंप के नए फैसले से भारत से मसालों, चाय और काजू का निर्यात बढ़ेगा
चीनी पटाखों की तस्करी पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ के पटाखे जब्त
बाजार की मजबूत शुरुआत, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
गुजरात में इंडियन ऑयल ने शुरू किया कच्चे तेल का उत्पादन
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी