FPI Investment Increased: भारत में एफपीआई ने की रिकॉर्ड 8,831 करोड़ की खरीदारी

खबर सार :-
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण भारत सरकार की स्पष्ट नीति और सबसे बड़ा बाजार है, जो निवेशकों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहा है। इसी वजह से किसी भी एक कारोबारी सत्र में 8831 करोड़ के विदेशी निवेश का रिकॉर्ड कायम हुआ है।

खबर विस्तार : -

मुंबईः भारत दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है। देशी ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम पर नजर डालें तो फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई निवेशकों की ओर से खरीदारी का सिलसिला जारी है। एफपीआई ने शुक्रवार को रिकॉर्ड 8,831.1 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए हैं। यह किसी भी एक कारोबारी सत्र के दौरान किया गया सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है। आंकड़ों में 27 मार्च के बाद एफपीआई इनफ्लो का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शनिवार को मौजूद डेटा में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले 15 मई को एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए थे, जो भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि का जीता-जागता प्रमाण है।

एनएसडीएल के आंकड़ों में बड़े निवेश की पुष्टि

नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार मई 2025 में अब तक एफपीआई की ओर से 18,620 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए गए हैं, जो बहुत बड़ा निवेश माना जा रहा है। अप्रैल में एफपीआई इनफ्लो 4,223 करोड़ रुपए था, जबकि इससे पहले के तीन महीनों-जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई शुद्ध विक्रेता थे। इस दौरान क्रमश: 78,027 करोड़ रुपए, 34,574 करोड़ रुपए और 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई थी। विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई भी शुक्रवार को शुद्ध खरीदारों की लिस्ट में शामिल थे, जिन्होंने लगभग 5,187.1 करोड़ का निवेश किया है। विदेशी और घरेलू निवेशकों की शुद्ध खरीदारी के बाद भी बीते सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंकों की गिरावट के साथ 82,330.59 पर था, जबकि निफ्टी 42.30 अंकों की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ था।

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी पर जोर

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में शनिवार के दिन लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंकों की तेजी के साथ 57,060.50 तथा निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ 17,560.40 अंकों पर था। यहां मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बावजूद भी व्यापक बाजार का रुझान अन्य दिनों की अपेक्षा सकारात्मक था। यही नहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 2,607 शेयर हरे निशान में, 1,380 शेयर लाल निशान में और 139 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 का आंकड़ा एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर माना जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें