मुंबईः भारत दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है। देशी ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम पर नजर डालें तो फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई निवेशकों की ओर से खरीदारी का सिलसिला जारी है। एफपीआई ने शुक्रवार को रिकॉर्ड 8,831.1 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए हैं। यह किसी भी एक कारोबारी सत्र के दौरान किया गया सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है। आंकड़ों में 27 मार्च के बाद एफपीआई इनफ्लो का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शनिवार को मौजूद डेटा में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले 15 मई को एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए थे, जो भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि का जीता-जागता प्रमाण है।
नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार मई 2025 में अब तक एफपीआई की ओर से 18,620 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए गए हैं, जो बहुत बड़ा निवेश माना जा रहा है। अप्रैल में एफपीआई इनफ्लो 4,223 करोड़ रुपए था, जबकि इससे पहले के तीन महीनों-जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई शुद्ध विक्रेता थे। इस दौरान क्रमश: 78,027 करोड़ रुपए, 34,574 करोड़ रुपए और 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई थी। विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई भी शुक्रवार को शुद्ध खरीदारों की लिस्ट में शामिल थे, जिन्होंने लगभग 5,187.1 करोड़ का निवेश किया है। विदेशी और घरेलू निवेशकों की शुद्ध खरीदारी के बाद भी बीते सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंकों की गिरावट के साथ 82,330.59 पर था, जबकि निफ्टी 42.30 अंकों की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ था।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में शनिवार के दिन लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंकों की तेजी के साथ 57,060.50 तथा निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ 17,560.40 अंकों पर था। यहां मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बावजूद भी व्यापक बाजार का रुझान अन्य दिनों की अपेक्षा सकारात्मक था। यही नहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 2,607 शेयर हरे निशान में, 1,380 शेयर लाल निशान में और 139 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 का आंकड़ा एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर माना जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में आई तूफानी तेजी, प्लैटिनम के भी बढ़े भाव