मुंबईः भारत दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है। देशी ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम पर नजर डालें तो फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई निवेशकों की ओर से खरीदारी का सिलसिला जारी है। एफपीआई ने शुक्रवार को रिकॉर्ड 8,831.1 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए हैं। यह किसी भी एक कारोबारी सत्र के दौरान किया गया सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है। आंकड़ों में 27 मार्च के बाद एफपीआई इनफ्लो का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शनिवार को मौजूद डेटा में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले 15 मई को एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए थे, जो भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि का जीता-जागता प्रमाण है।
नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार मई 2025 में अब तक एफपीआई की ओर से 18,620 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए गए हैं, जो बहुत बड़ा निवेश माना जा रहा है। अप्रैल में एफपीआई इनफ्लो 4,223 करोड़ रुपए था, जबकि इससे पहले के तीन महीनों-जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई शुद्ध विक्रेता थे। इस दौरान क्रमश: 78,027 करोड़ रुपए, 34,574 करोड़ रुपए और 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई थी। विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई भी शुक्रवार को शुद्ध खरीदारों की लिस्ट में शामिल थे, जिन्होंने लगभग 5,187.1 करोड़ का निवेश किया है। विदेशी और घरेलू निवेशकों की शुद्ध खरीदारी के बाद भी बीते सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंकों की गिरावट के साथ 82,330.59 पर था, जबकि निफ्टी 42.30 अंकों की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ था।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में शनिवार के दिन लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंकों की तेजी के साथ 57,060.50 तथा निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ 17,560.40 अंकों पर था। यहां मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बावजूद भी व्यापक बाजार का रुझान अन्य दिनों की अपेक्षा सकारात्मक था। यही नहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 2,607 शेयर हरे निशान में, 1,380 शेयर लाल निशान में और 139 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 का आंकड़ा एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर माना जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार