मुंबईः भारत दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है। देशी ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम पर नजर डालें तो फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई निवेशकों की ओर से खरीदारी का सिलसिला जारी है। एफपीआई ने शुक्रवार को रिकॉर्ड 8,831.1 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए हैं। यह किसी भी एक कारोबारी सत्र के दौरान किया गया सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है। आंकड़ों में 27 मार्च के बाद एफपीआई इनफ्लो का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शनिवार को मौजूद डेटा में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले 15 मई को एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए थे, जो भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि का जीता-जागता प्रमाण है।
नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार मई 2025 में अब तक एफपीआई की ओर से 18,620 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए गए हैं, जो बहुत बड़ा निवेश माना जा रहा है। अप्रैल में एफपीआई इनफ्लो 4,223 करोड़ रुपए था, जबकि इससे पहले के तीन महीनों-जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई शुद्ध विक्रेता थे। इस दौरान क्रमश: 78,027 करोड़ रुपए, 34,574 करोड़ रुपए और 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई थी। विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई भी शुक्रवार को शुद्ध खरीदारों की लिस्ट में शामिल थे, जिन्होंने लगभग 5,187.1 करोड़ का निवेश किया है। विदेशी और घरेलू निवेशकों की शुद्ध खरीदारी के बाद भी बीते सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंकों की गिरावट के साथ 82,330.59 पर था, जबकि निफ्टी 42.30 अंकों की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ था।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में शनिवार के दिन लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंकों की तेजी के साथ 57,060.50 तथा निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ 17,560.40 अंकों पर था। यहां मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बावजूद भी व्यापक बाजार का रुझान अन्य दिनों की अपेक्षा सकारात्मक था। यही नहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 2,607 शेयर हरे निशान में, 1,380 शेयर लाल निशान में और 139 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 का आंकड़ा एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर माना जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI New Currency: 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा आरबीआई
Net Profit Decline: मैट्रिमोनी डॉटकॉम का शुद्ध मुनाफा 30 प्रतिशत घटा
Trade War: भारत में फोन बनाने वाली नई फैक्ट्री न लगाए एप्पलः डोनाल्ड ट्रंप
Boom in Share Market: ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में दिखा बूम
TCS Big Achievement: टीसीएस ने रचा इतिहास, विश्व के शीर्ष 50 ब्रांड में शामिल हुआ कंपनी का नाम
Gold and Silver Rate Down: सोने की कीमत 2,375 रुपए तक घटी, चांदी 94,103 रुपये
Inflation Rate Down: 13 महीने के सबसे निचले स्तर 0.85 फीसदी पर पहुंची थोक महंगाई दर
Notice Issued: केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को जारी किया नोटिस
Defence Stock Increased: पहलगाम हमले के बाद रक्षा शेयरों में 86,000 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि
कर कानूनों को जनता के लिए सरल बनाना जरूरीः नारायण जैन
Pharma Revenue Hike: भारतीय फार्मा बाजार में आई तेजी, 7.8 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि
Gold Rate Down: सोने की कीमतें 1,400 रुपए तक गिरीं
Flight's Cancel: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 430 उड़ानें हुईं रद्द, 27 एयरपोर्ट बंद
KSE Crash: 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान के शेयर बाजार धड़ाम,ट्रेडिंग पर रोक