नई दिल्लीः वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बावजूद निवेशकों की पसंद भारतीय बाजार बने हुए हैं। विदेशी निवेशकों ने इस महीने भारतीय इक्विटी बाजारों में शानदार वापसी की है। पिछले दो सप्ताह में विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार बनकर उभरे हैं। आर्थिक विश्लेषकों का कहना है कि पिछले सात कारोबारी सत्रों में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय इक्विटी पर निर्णायक रूप से सकारात्मक रुख अपनाया है। यह बदलाव मुख्य रूप से कमजोर अमेरिकी डॉलर, टैरिफ समझौतों की समीक्षा और भारत की आर्थिक प्रगति को लेकर आशावाद की नई भावना के कारण हुआ है।
बीडीओ इंडिया के मनोज पुरोहित का कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में धीमी वृद्धि होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण वैश्विक पृष्ठभूमि के बावजूद भारत अपनी आर्थिक मजबूती के लिए आगे बढ़ रहा है। भारत के वित्त वर्ष 2026 में 6 प्रतिशत से अधिक की मजबूत दर से आगे बढ़ने का अनुमान है। यह वैश्विक बाजार में एकमात्र सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी हुई है, जिससे यह वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक मुकाम बन गया है। यही नहीं, निकट भविष्य में एफपीआई प्रवाह मजबूत रहने की उम्मीद है, जो मौजूदा बाजार रैली को अतिरिक्त समर्थन प्रदान करेगा। वैश्विक निवेशक अपनी रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं, भारत की आर्थिक बुनियादों और आय क्षमता का आकलन कर रहे हैं। इसे वैश्विक स्तर पर हो रही उथल-पुथल भरी घटनाओं में स्थिरता और विकास के प्रतीक के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं।
आंकड़ों पर गौर करें, तो इस महीने आखिरी कारोबारी सत्र तक एफपीआई ने 22,716.43 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी और 17,196.33 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची, जिसमें 5,520.1 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। पिछले महीने, एफपीआई ने मार्च 2025 के दूसरे पखवाड़े में खरीदारी बढ़ाई, जिससे चुनिंदा क्षेत्रों में सुधार हुआ। बीएफएसआई ने 380 मिलियन डॉलर की बिक्री से 2,055 मिलियन डॉलर की खरीदारी के साथ प्रवाह का नेतृत्व किया, जिससे महीने के लिए 1,675 मिलियन डॉलर की कमाई हुई। बजाज ब्रोकिंग के एक हालिया नोट के अनुसार, टेलीकम्युनिकेशन, मेटल और माइनिंग में भी क्रमशः 360 मिलियन डॉलर और 219 मिलियन डॉलर का शुद्ध प्रवाह देखा गया है। इस तरह कुल मिलाकर, एफपीआई की रुचि बीएफएसआई पर केंद्रित रही है, जबकि अधिकांश अन्य क्षेत्रों में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। भारत मजबूत आर्थिक दृष्टिकोण, नीतिगत सुधारों और मजबूत बाजार के साथ लगातार वैश्विक पूंजी के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना हुआ है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल विकास और ईज-ऑफ डूइंग बिजनेस पर सरकार का निरंतर ध्यान रहता है, जिसकी वजह से निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार