नई दिल्लीः भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है। इस कारण दुनिया भर के निवेशकों की नजर भारतीय बाजार पर बनी हुई है। विदेशी निवेशकों की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निवेश किया जा रहा है, जिसकी वजह से देश में विदेशी मुद्रा का भंडारण भी बढ़ रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत होना है। ताजा आंकड़ों के अनुसार हमारा विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सात महीनों में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुका है। देश में 9 मई को विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 690.62 अरब डॉलर हो गया है।
आर्थिक विश्लेषक सुनील शाह के मुताबिक तेजी से बढ़ते विदेशी मुद्रा भंडार की वजह देश की अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत होना है। विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने का पूंजीगत बाजारों पर कोई खास प्रभाव नहीं होता है, लेकिन इससे पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत बना हुआ है। विदेशी मुद्रा भंडार के बढ़ने से भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई को रुपए में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए पर्याप्त मौका भी मिल जाता है। ताजा आंकड़ों पर गौर करें, तो हमारा विदेशी मुद्रा भंडार सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। बीते सात महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। ऐसे में देश के फॉरेक्स रिजर्व का सर्वोच्च स्तर पर पहुंचना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9 मई को सप्ताहांत के दौरान 4.5 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 690.62 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने से हमारे रुपए को मजबूती मिली है। इसका सबसे बड़ा लाभ भविष्य में यदि कभी राजकोषीय घाटे में और कमी आती है, तो रुपए को मजबूती प्रदान करने में सहारा मिल सकता है। फीलहाल, समीक्षा अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार के प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियों की वैल्यू 19.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 581.37 अरब डॉलर हो गई है। विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के अलावा येन, पाउंड और यूरो जैसी अन्य मुख्य विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती हैं। गोल्ड रिजर्व की वैल्यू 45 लाख डॉलर बढ़कर 86.33 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार की वैल्यू 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 18.53 अरब डॉलर रह गई। समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की रिजर्व स्थिति भी 13.4 करोड़ डॉलर घटकर अब 4.37 अरब डॉलर रह गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा