नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ऊर्जा के विभिन्न वैकल्पिक स्रोतों को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। इसी क्रम में कोयला मंत्रालय ने गुरुवार 24 अप्रैल को भूमिगत कोयला खनन को बढ़ावा देने के लिए नए सुधारों का ऐलान कर दिया है, जो कि पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भूमिगत कोयला खनन से खुले खदानों में खनन की तुलना में सतह पर काफी कम बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
कोयला मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने एडंवास टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए परिवर्तनकारी नीतिगत उपायों की एक सीरिज शुरू की जा रही है, जिसमें निरंतर माइनर्स, लॉन्गवॉल सिस्टम, रिमोट सेंसिंग टूल्स और एआई-आधारित सुरक्षा तंत्र शामिल रहेगा, जो इकोसिस्टम का संतुलन सुनिश्चित करने के साथ ही उत्पादकता को बढ़ावा देने का काम करेगा। यह भी जानकारी दी गई कि कोयला खनन से जुड़े बड़े सुधार उच्च पूंजी निवेश और लंबी निर्माण अवधि जैसी पारंपरिक चुनौतियों का समाधान करेंगे। नए सुधार सतत विकास के व्यापक दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए कोयला इकोसिस्टम को आधुनिक बनाने के सरकार के संकल्पों की पुष्टि भी करते रहेंगे।
कोयला खनन से जुड़े नये सुधारों के अंतर्गत भूमिगत कोयला खनन के विकास को गति देने के लिए प्रोत्साहनों का एक मजबूत पैकेज शुरू किया गया है। इसमें भूमिगत कोयला खदानों के लिए राजस्व हिस्सेदारी के न्यूनतम प्रतिशत को 4 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत करना शामिल है। यह टारगेटेड कटौती पर्याप्त राजकोषीय राहत प्रदान करती है और भूमिगत परियोजनाओं की वित्तीय व्यवहार्यता को बढ़ाती है। वहीं, दूसरी तरफ भूमिगत खनन के लिए अनिवार्य एडवांस पेमेंट की आवश्यकता को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। यह उपाय एक बड़ी वित्तीय बाधा को दूर करता है और निजी क्षेत्र से व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करता है और परियोजना के तेजी से क्रियान्वयन की सुविधा प्रदान करता है। विभागीय अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह सुधार निवेश-अनुकूल और नई तकनीक के माध्यम से संचालित कोयला क्षेत्र को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। भूमिगत खनन को प्रोत्साहित करके, सरकार न केवल आर्थिक विकास को गति दे रही है, बल्कि इंडस्ट्री को अधिक दक्षता, सुरक्षा और रोजगार सृजन की दिशा में ले जाने का काम भी बखूबी कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
LPG Cylinder Price Cut: बिहार चुनाव से पहले सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हुई नई दरें
01 नवंबर से जीएसटी, आधार कार्ड, एलपीजी समेत कई बड़े बदलाव लागू, जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
2030 तक 30 करोड़ टन क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता हासिल कर लेगा भारत : केंद्रीय मंत्री
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,500 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
भारत के 45 दिनों के शादी सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट
तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत
मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देगा ‘फ्रंटियर टेक हब’ का रोडमैप
विदेश में रखा 64 टन सोना भारत ले आया आरबीआई, वैश्विक तनाव के बीच बड़ा कदम
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना मुख्य आधार