मुंबईः दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस टेक्नोलॉजी ने बड़े से बड़े काम को चंद मिनटों में करने की सहूलियत प्रदान कर दी है, लेकिन हर नई टेक्नोलॉजी की तरह इसके भी कुछ नुकसान हैं। इन सबके बावजूद एआई के क्षेत्र में कंपनियां अपने पांव पसार रही हैं। इसी बीच एआई सेवा क्षेत्र की नई कंपनी और अगली पीढ़ी की एआई सेवा कंपनी आरवीएआई ग्लोबल ने अपने आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की है। आरवीएआई का ध्येय वैश्विक कंपनियों को एआई आधारित संगठनों में बदलना है। इसके साथ ही अत्याधुनिक समाधानों, गहन तकनीकी क्षमताओं और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण के माध्यम से व्यवसायों के लिए एआई यात्रा को सरल बनाना है।
दरअसल, आरवीएआई ग्लोबल की स्थापना क्वेस कॉर्प की संस्थापक टीम के सदस्य विजय शिवराम और एस्सार के ब्लैक बॉक्स में पूर्व में कार्यरत रोहित हिमात्सिंगका ने किया है। यह कंपनी व्यावहारिक, स्केलेबल और भविष्य के लिए तैयार एआई समाधान प्रदान करके गतिशील प्रौद्योगिकी परिदृश्य को संबोधित करने के लिए तैयार की गई है। कंपनी के सह-संस्थापक विजय शिवराम के अनुसार हम सभी का अनुमान है कि दुनिया में 92 प्रतिशत उद्यम एआई में अपने निवेश को बढ़ाने का इरादा रखते हैं। उद्यमों और उनके कार्यबल का भविष्य मानव प्रतिभा के साथ सहजता से काम करने वाले एजेंटिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से तैयार किया जाएगा। यह तालमेल उत्पादकता, दक्षता और निर्णय लेने के नए लेवल को अनलॉक करेगा, जो आरवीएआई को इस परिवर्तन के केंद्र में रखेगा।
संस्था के सह-संस्थापक रोहित हिमात्सिंगका के अनुसार गहन उद्योग अनुभव और उन्नत तकनीकी विशेषज्ञता पर निर्मित हमारी अनूठी पहल ग्राहकों को मूल्य अनलॉक करने और अपने संगठनों में मापने योग्य परिणाम प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। कंपनी की सेवाएं एआई कंसल्टिंग और एडवाइजरी, एआई-एज-ए-सर्विस, एजेंटिक एआई सॉल्यूशंस और एआई टैलेंट सॉल्यूशंस तक फैली हुई हैं। हमारी फर्म वैश्विक उद्यमों के साथ समर्पित एआई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) स्थापित करने के लिए भी साझेदारी करेगी, जिससे उन्हें उद्यम-व्यापी एआई अपनाने में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
आरवीएआई के अधिकारियों का यह भी मानना है कि हम अपने हर एक कार्यान्वयन को जरूरी संदर्भों, पैरामीटर्स और संगठनात्मक लक्ष्यों के अनुसार बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमारा दृष्टिकोण बहु-मॉडल, अनुकूलन योग्य ढांचे बनाने पर केंद्रित है, जो कि स्थिरता, प्रासंगिकता और लागत-दक्षता को सुनिश्चित करता है। कंपनी की तरफ से किए जाने वाले समाधान बीएफएसआई, हेल्थकेयर, टेलीकॉम और रिटेल सहित उद्योगों में तैयार किए जाएंगे, जिससे कि उद्यमों को एआई महत्वाकांक्षा से बड़े पैमाने पर एआई की ओर बढ़ने में मदद मिलती रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार