नई दिल्लीः हमें किसी शहर में होटल बुक कराना हो, रेल और हवाई जहाज में टिकट बुक करना हो आधार कार्ड की डिटेल देना जरूरी होता है। सत्यापन के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ रखना भी जरूरी होता है, लेकिन केंद्र सरकार ने जनता को होने वाली इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। अब आधार के नये ऐप के माध्यम से आपके आधार कार्ड से जुड़ा सारा विवरण क्यूआर कोड स्कैन करते ही सामने आ जाएगा। आपको अपने साथ आधार कार्ड ले जाने और उसकी फोटोकॉफी जमा करके सत्यापन कराने की लंबी प्रक्रिया से मुक्ति मिल जाएगी।
केंद्र सरकार ने डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। केंद्र ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा। इससे आधार कार्ड साथ ले जाने या फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधार कार्ड के नये ऐप को आधिकारिक तौर पर दिल्ली में लॉन्च किया। उन्होंने डिजिटल क्षेत्र में नई व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये नया ऐप आधार सत्यापन को आसान, तेज और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने सोशल एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि नया आधार ऐप, मोबाइल ऐप के जरिए फेस आईडी प्रमाणीकरण का कार्य करेगा। कोई भौतिक कार्ड नहीं, कोई फोटोकॉपी नहीं। उन्होंने कहा कि ऐप उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल आवश्यक डेटा साझा करने का अधिकार उनकी सहमति से देता है।
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक अब केवल एक टैप से, उपयोगकर्ता केवल आवश्यक डेटा साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलता है। ऐप की सबसे बड़ी विशेषता फेस आईडी प्रमाणीकरण है, जो सुरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ सत्यापन की प्रक्रिया को सहज बनाता है। आधार सत्यापन अब केवल एक क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है, बिल्कुल यूपीआई भुगतान की तरह काम करेगा। यह भी लिखा कि आधार सत्यापन यूपीआई भुगतान करने जितना ही सरल हो गया है। उपयोगकर्ता अब अपनी गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा कर सकते हैं।
मंत्री के मुताबिक इस नई प्रणाली के साथ, लोगों को अब होटलों, दुकानों, हवाई अड्डों या किसी अन्य सत्यापन बिंदु पर अपने आधार कार्ड की मुद्रित प्रतियां सौंपने की आवश्यकता नहीं होगी। यह ऐप वर्तमान में अपने बीटा परीक्षण की प्रक्रिया में है। इस ऐप को हाई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। यह सुनिश्चित करता है कि आधार विवरण में किसी भी प्रकार की जालसाजी, संपादन या किसी भी तरह से दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से जानकारी सुरक्षित रूप से और केवल उपयोगकर्ता की अनुमति से ही किसी को भी साझा की जाती है।
वैष्णव ने भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में एआई और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आधार कई सरकारी पहलों का “आधार” (नींव) है। हितधारकों को आगे के विकास को गति देने के लिए डीपीआई के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को एकीकृत करने के तरीके सुझाने के लिए आमंत्रित किया, जबकि गोपनीयता को केंद्र में रखा गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबर, आरबीआई ने 35 टन सोना बेचने की खबरों को बताया फर्जी
सस्ते में सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, कीमतों में आई गिरावट
Gold Price: RBI ने आखिर क्यों बेच डाला 35 टन सोना ! रिजर्व बैंक ने बताई सच्चई
देश की अर्थव्यवस्था के हित में आरबीआई की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूरी : गवर्नर संजय मल्होत्रा
एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजारों में की वापसी, फ्रांस सबसे आगे
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, आईटी और अन्य सेक्टरों में बिकवाली
सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स में दबाव
अनिल अंबानी को ईडी का समन: मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 नवंबर को होगी पूछताछ
ऑर्कला इंडिया ने आईपीओ निवेशकों को दिया झटका, लिस्टिंग के बाद फिसले शेयर
सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख, 900 रुपये तक सस्ता हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
ब्रासोव में हुआ भारत-रोमानिया व्यापार मंच का आयोजन
फेस्टिव डिमांड और जीएसटी रेट कट का असरः डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली 'बैंक क्रेडिट ग्रोथ'
सस्ता हुआ सोना-चांदी, 3000 रुपए से ज्यादा गिरे सिल्वर के दाम