लखनऊः मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ मंडल में चयनित ग्राम पंचायतों के किसानों को ज्यादा सुविधाएं मिलने वाली हैं। पहले से तय योजनाओं में खरीफ 2025 के लिए भारत सरकार की ओर से तैयार कराये गये मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान सुविधाओं के करीब होगा। इनको मृदा नमूना एकत्रीकरण के लिए कृषि निदेशालय, यूपी की ओर से चुना गया है।
प्रदेश के लगभग सभी जिलों के सभी विकास खंडों में यह योजना लाई गई है। यह करीब 16520 ग्राम पंचायतों में गतिशील की जा रही हैं। विशेष अभियान चलाकर 25, 29 अप्रैल तथा 05 मई को इनसे मृदा परीक्षण कराया जाएगा। 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों से रेंडम आधार पर 100 मृदा नमूना प्रति ग्राम पंचायत से संग्रह किया जाएगा। बाद में उनका विश्लेषण कराकर संबंधित किसानों को निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।
सहायक निदेशक मृदा परीक्षण व कल्चर डा० मनमोहन लाल ने मंडल में चयनित ग्राम पंचायतों के किसानों से अनुरोध किया है कि उनके गांव में मुफ्त मृदा नमूना एकत्रीकरण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए जाएंगे। इसके लिए वह सहयोग करें। पिछले कार्यक्रमों में देखा गया कि कृषि विभाग के कर्मियों तथा कृषि सखियों की उपस्थिति थी। इन्होंने अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए योजना को सफल बनाने की अपील की। मोबाइल ऐप के माध्यम ये मृदा नमूना एकत्रीकरण किया जा रहा है। किसान भी अपने खेत की उर्वराशक्ति की सही जानकारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से पा सकेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
सरकार का मुख्य उद्देश्य देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना : शिवराज सिंह चौहान
फर्टिलाइजर की कालाबाजारी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च किए
भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बन रहा यूपी, कृषि से औद्योगिक प्रगति की लिख रहा नई कहानी
यूपी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना पकड़ेगी रफ्तार, 12 जिले किए गए चयनित
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान