प्रयागराज, यूपी के नन्द बाबा दुग्ध मिशन लखनऊ ने प्रदेश के 57 जिलों में नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना को विस्तार दिया जाना है। इसके तहत 25 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की इकाई स्थापित की जाएंगी। इसके लिए किसानों को लाभ देने के लिए 14 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योजना के तहत तीन किस्तों में 31.25 लाख से 30.50 लाख का अनुदान सरकार देगी। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शिव नाथ यादव ने मीडिया के लोगों को दी है।
किसानों व गौपालकों को अनुदान देकर आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सरकार करा पूरा ध्यान है। शासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 25 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की इकाई स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। किसान और गौपालक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना को यूपी के फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कासगंज, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, जालौन, फरूखाबाद, कन्नौज,औरेया, इटावा, रायबरेली, ललितपुर,कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, संतरविदास नगर भदोही, अमेठी, सुल्तानपुर,अम्बेडकर नगर, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चन्दौली, बाराबंकी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदॉंयू, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल, रामपुर, शामली, मुज्जफर नगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर में लागू किया है।
डॉ. यादव ने जानकारी दी है कि लाभार्थी अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत तथा इकाई लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान सरकार अनुदान देगी। योजना के तहत लाभार्थी को साहिवाल, गिर एवं थारपारकर एवं गंगा तीरी को प्रमुखता दी गई है। इनकी अधिकतम संख्या 5 होनी चहिए। कुल 25 गाय की इकाई स्थापित कराने की योजना है। खास बात यह है कि गाय का क्रय प्रदेश के बाहर से किया जाएगा। योजना में कई बातें ध्यान देनी होंगी। जैसे कि गाय खरीदते प्रथम या द्वितीय ब्यांत की होनी चाहिए।
डॉ.शिवनाथ यादव ने बताया कि इकाई स्थापना के लिए 0.5 एकड़ भूमि और चारा उत्पादन के लिए 1.5 एकड़ भूमि जरूरी है। यह भूमि स्वयं की, अथवा पैतृक अथवा न्यूनतम 7 वर्ष के लिए अनुबंध व किराए नामें पर होनी चाहिए। इसके अलावा कई और शर्तें सरकारी वेबसाइड पर हैं। जिनकी जानकारी जरूरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव
किसान उर्वरक के लिए न हों परेशान, पीसीएफ कर सकती है मदद
खरपतवारनाशी पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार
एक पेड़ मां के नाम, मंत्री ने भी लगाया पौधा
कालाबाजारी करने वालों के पीछे पड़े हैं कृषिमंत्री
बांटने को दिया बीज किसानों तक नहीं पहुंचा
खेती तक बढ़ जाएगा डिजिटल हस्तक्षेप, होगा फसलों का रोग निदान
खरीफ फसलों के लिए प्रदेश में है भरपूर खाद