नई दिल्ली : मोदी सरकार के पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में खेती के लिए बिजली की आपूर्ति बढ़ी है। इसके साथ गेहूं से लेकर धान और अन्य फसलों की एमएसपी में इजाफा होने से आमदनी में इजाफा हुआ है। यह जानकारी 9वें ईआईएमए एग्रीमंच इंडिया 2025 में किसानों की ओर से गुरुवार को दी गई।
नरेला दिल्ली के किसान अशोक कुमार खत्री ने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाएं काफी अच्छी हैं। खेती का पैसा भी समय से मिल रहा है और पेंशन भी सही समय पर आ रही है। जीएसटी सुधारों से काफी फायदा हुआ है। पहले किसी चीजों को खरीदने में एक लाख रुपए खर्च होते थे, आज केवल 90,000 रुपए में वह काम हो जाता है। इससे सभी लोगों को फायदा मिल रहा है।
पूसा कैंपस में आयोजित 9वें ईआईएमए एग्रीमंच इंडिया 2025 के बारे में खत्री ने कहा कि यहां काफी सारे बीज, खाद्य और खेती का अन्य सामान मौजूद है, जिसकी जानकारी किसानों को दी जा रही है। इससे खेती में फायदा होगा। उत्तर प्रदेश के हापुड़ के किसान कंक्षित सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों को काफी सारे लाभ मिले हैं।
पहले बिजली की बड़ी समस्या थी, जिससे खेती में परेशानी होती है, लेकिन अब बिजली समय से आ रही है, जिससे किसान समय से खेती कर पा रहे हैं और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिल रही है। राजस्थान के चूरू से आए रुकमान सारण ने कहा कि मोदी सरकार किसान हितैषी है। छोटे किसानों के लिए काफी अच्छा काम कर रही है। अब सब्सिडी सीधे खाते में आ रही है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।
नरेला के किसान रणबीर खत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों के लिए बड़े बदलाव हुए हैं। अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपए सालाना किसानों को मिल रहे हैं। वहीं, गेहूं से लेकर धान और अन्य फसलों की एमएसपी में भी काफी इजाफा हुआ है।
इससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। हापुड़ के किसान राहुल चौहान ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार की ओर से किसानों के लिए इस तरह के बड़े मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इससे किसानों में जागरूकता बढ़ रही है और नई पीढ़ी को भी खेती की ओर आकर्षित करने में मदद मिल रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
सरकार का मुख्य उद्देश्य देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना : शिवराज सिंह चौहान
फर्टिलाइजर की कालाबाजारी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च किए
भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बन रहा यूपी, कृषि से औद्योगिक प्रगति की लिख रहा नई कहानी
यूपी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना पकड़ेगी रफ्तार, 12 जिले किए गए चयनित
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान