लखनऊ : यूपी में मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने पीपीपी मॉडल पर निंजाकार्ट और एग्रिस्टो के साथ समझौता किया है। इससे 10 हज़ार किसानों की आय बढ़ेगी। इस परियोजना से कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग और प्रसंस्करण के माध्यम से फसल की बर्बादी कम होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी में कृषि मूल्य श्रृंखला विकास परियोजना शुरू की गई है।
इसके तहत, सरकार निंजाकार्ट और एग्रिस्टो जैसी कम्पनियों के साथ मिलकर किसानों को बेहतर बाज़ार, भंडारण और प्रसंस्करण सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। दावा किया जा रहा है कि इस पहल से 10 हज़ार किसानों को लाभ होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। राज्य में मक्का का उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने एग्री-टेक कम्पनी निंजाकार्ट के साथ एमओयू किया है। यह कम्पनी राज्य के पांच जनपदों के 10 हज़ार से अधिक किसानों से हर वर्ष 25 हज़ार टन मक्का खरीदेगी। इस मक्के का उपयोग इथेनॉल बनाने में किया जाएगा। यह देश के हरित ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक होगा।
यह साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य और एक सुनिश्चित बाज़ार मिले। आलू की खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार ने विदेशी कम्पनी एग्रिस्टो मासा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कम्पनी किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले आलू उगाने, प्रसंस्करण और निर्यात में सहायता करेगी। इस पहल से किसानों, खासकर आलू उत्पादक जनपदों के किसानों के लिए नए बाजार के साथ आय के नए स्रोत खुलेंगे। यह परियोजना किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के सहयोग से काम करेगी। इसमें महिला किसानों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें उन्नत बीज, आधुनिक कृषि उपकरण, डिजिटल प्लेटफॉर्म, बीमा और पारदर्शी मूल्य निर्धारण की सुविधा मिलेगी। इससे छोटे और सीमांत किसानों को भी लाभ होगा।
प्रदेश सरकार फसल को खराब होने से बचाने के लिए कोल्ड चेन, भंडारण और ग्रेडिंग सुविधाओं का विकास कर रही है। इससे मक्का और आलू की शेल्फ लाइफ बढ़ेगी और बर्बादी कम होगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, यह परियोजना किसानों को आधुनिक खेती और बेहतर बाजार से जोड़ेगी। इससे देश में उत्तर प्रदेश कृषि क्षेत्र में अग्रणी बनेगा। यह योजना न सिर्फ किसानों की आय बढ़ाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को कृषि और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव
किसान उर्वरक के लिए न हों परेशान, पीसीएफ कर सकती है मदद
खरपतवारनाशी पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार
एक पेड़ मां के नाम, मंत्री ने भी लगाया पौधा