PM Kisan 20th Installment Date: केंद्र सरकार द्वारा गरीबों और जरूरत मंदों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इनमें से एक है। इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों का लाभ केवल किसान ही उठा सकते हैं। अगर आप भी किसान हैं, तो इस योजना से जुड़कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है।
यह राशि हर चार महीने में 2-2 हज़ार रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के तहत अब तक कुल 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को ट्रांसफर की गई थी। अब देशभर के किसान के अगली यानी 20वीं किस्त (pm kisan ki kist) का इंतजार कर है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस्त कब जारी होगी। तो आइए जानते हैं योजना के तहत जारी होने वाली 20वीं किस्त कब जारी होने की उम्मीद है।
पीएम किसान योजना से जुड़े सभी किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर किस्त कब जारी होगी, इस बारे में कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि योजना की 20वीं किस्त 19 जुलाई को जारी हो सकती है, जिसे खुद पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी को 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जाना है। यहां वह गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान राज्य के लोगों को कई सौगातें देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी इसी दिन जारी हो सकती है।
जून महीना बीत चुका है और जुलाई शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक किसानों के खाते में पैसा नहीं आया है। कई लोगों को उम्मीद थी कि शायद जून के आखिरी हफ्ते में पैसा आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हर बार की तरह इस बार भी किस्तों के बीच करीब 4 महीने का अंतराल पूरा हो चुका है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगली किस्त कब आएगी?
दरअसल हर बार पीएम किसान (pm kisan ki kist) की किस्त प्रधानमंत्री स्वयं जारी करते हैं। ऐसे में इस बार भी उनके कार्यक्रम के अनुसार ही पैसा ट्रांसफर होने की उम्मीद है। पीएम मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक विदेश दौरे पर थे, इसलिए किस्त में थोड़ी देरी हुई। लेकिन अब चूंकि वे वापस आ गए हैं और 18 जुलाई को एक बड़ी रैली है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी दिन किसानों के खाते में 2000 रुपये आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो सरकार की तरफ से सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। सिर्फ तारीख का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
अन्य प्रमुख खबरें
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव
किसान उर्वरक के लिए न हों परेशान, पीसीएफ कर सकती है मदद
खरपतवारनाशी पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार
एक पेड़ मां के नाम, मंत्री ने भी लगाया पौधा
कालाबाजारी करने वालों के पीछे पड़े हैं कृषिमंत्री
बांटने को दिया बीज किसानों तक नहीं पहुंचा
खेती तक बढ़ जाएगा डिजिटल हस्तक्षेप, होगा फसलों का रोग निदान
खरीफ फसलों के लिए प्रदेश में है भरपूर खाद
Kharif Seeding area increased: खरीफ की फसलों का कुल बुवाई क्षेत्रफल 89 लाख हेक्टेयर के पार
इस बार खरीफ की फसल यूपी में लहलहाएगी
खेतों में बनवाएं तालाब, सरकार से लें अनुदान