लखनऊ, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाखजी व संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार की अध्यक्षता में आम महोत्सव 2025 के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इसमें आम महोत्सव को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराए जाने के संबंध में विभिन्न विभागों को कार्य आवंटित किया गया। निर्देश दिए की जिन विभागों को कार्य आवंटित किए जा रहे है, उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराए जाने का दायित्व संबंधित विभाग का होगा।
बैठक में उपनिदेशक उद्यान द्वारा बताया गया की आम महोत्सव 2025 का आयोजन 04 जुलाई से 06 जुलाई तक अवध शिल्प ग्राम में किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें सर्व प्रथम लंदन व दुबई आदि देशों को उत्तर प्रदेश के आमो के कंसाइनमेंट को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद उनके द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई आम की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन प्रदर्शनी में किया जाएगा।
द्वितीय दिवस में कुमार विश्वास का है कार्यक्रम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत परिसर की व्यापक सुरक्षा तथा ट्रैफिक/पार्किंग की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी व्यवथाएं सुनिश्चित की जाएं। आम जनमानस के आवागमन के लिए यूपी दिवस के आयोजन की भांति शहर के प्रमुख स्थलां से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में बस सेवा की समुचित व्यवस्था हेतु किस दिन कहां कहां से कितनी बसों की आवश्यकता है? इसकी सूची आरटीओ द्वारा तैयार कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में डीएचओ द्वारा बताया गया कि आम महोत्सव के प्रथम एवम द्वितीय दिवस की साय काल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम दिवस में लोक गायक पवन सिंह द्वारा लोक गीतों का प्रस्तुतिकरण और द्वितीय दिवस में कवि डॉ कुमार विश्वास का कार्यक्रम है।
आम महोत्सव 2025 में कृषकों, बागवानों, अतिथियों एवम आगंतुकां हेतु शुद्ध पेय जल की व्यवस्था हेतु टैंकरों की व्यवस्था जल कल द्वारा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर निगम के द्वारा आयोजन के दौरान सफाई कार्मिकों की स्टैटिक टीम बनाकर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई और परिसर में स्थित शौचालयों निरंतर सफाई हेतु सफाई कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया कि आयोजन के दौरान फूड कोर्ट लगने वाले स्टालों की सैंपलिंग करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, खाद्य सुरक्षा विभाग, उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव
किसान उर्वरक के लिए न हों परेशान, पीसीएफ कर सकती है मदद