लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्थानीय उत्पादों को मान्यता देने एवं उनकी विशेषता के आधार पर जियो टैगिंग कर जीआई टैग दिलाने के लिए प्रशिक्षण एवं परिचर्चा कार्यक्रम कृषि भवन में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, कृषि रवींद्र ने सभी उपस्थित कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने आस-पास उपलब्ध विशेष पहचान वाले उत्पादों को पहचानकर उसके साक्ष्य एकत्रित करें और इसे जीआई टैग दिलाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद की जीआई टैग कराने से मिलने वाले लाभ के संबंध में सभी कृषि विश्वविद्यालयों को इस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो पदमश्री डॉ. रजनीकान्त द्विवेदी से सहयोग ले सकते हैं। यह एक प्रकार से समाज के प्राचीन विशेषताओं को पहचान विकसित करने एवं समाज की समृद्धि विकसित करने का गौरवशाली कार्य है। प्रशिक्षण एवं परिचर्चा के दौरान डॉ. रजनीकान्त द्विवेदी, पद्मश्री जीआई मैन ने सभी लोगों को वर्तमान जीआई की प्रगति को उदाहरण के साथ समझाया।
इसकी कानूनन मान्यता का औचित्य, लाभ एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही देश-प्रदेश में स्थानीय स्तर पर प्रचलित स्थानीय उत्पाद की पहचान करने, उसको जीआई मान्यता दिलाने एवं मान्यता प्राप्त होने के पश्चात इसके स्थानीय आर्थिक विकास के लिए व्यापार के रूप में विकसित करने की संभावना के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि ओपी वर्मा, निदेशक कृषि, अपर कृषि निदेशक, तिलहन, भूमि संरक्षण, गेहूं एवं मोटा अनाज, कृषि रक्षा, मुख्यालय के अन्य अधिकारी, मंडलीय संयुक्त कृषि निदेशक एवं कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक की मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
फर्टिलाइजर की कालाबाजारी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च किए
भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बन रहा यूपी, कृषि से औद्योगिक प्रगति की लिख रहा नई कहानी
यूपी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना पकड़ेगी रफ्तार, 12 जिले किए गए चयनित
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम