लखनऊः भारत रत्न सी सुब्रमण्यम सभागार एनएएससी कॉम्पलेक्स, पूसा, नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन के शुभारम्भ में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी भागीदारी की। उन्होंने कृषकों के हित में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। श्री शाही ने बताया कि प्रदेश ने वर्तमान में उल्लेखनीय प्रगति किया है। वर्ष 2024-25 में दलहन और तिलहन में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। इसके साथ ही बाजरा एवं मसूर में द्वितीय स्थान, सरसों उत्पादन में तृतीय स्थान तथा दलहन उत्पादन में चतुर्थ स्थान उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त किया गया है।
भूमि की उर्वरा शक्ति स्थिर या कम हो रही है, इसी के दृष्टिगत मंत्री ने मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द, मूंग, अरहर तथा मोटा अनाज के क्षेत्रफल का विस्तार कर आच्छादन को बढ़ाने, खरीफ खाद्यान्न की उत्पादकता बढ़ा है। गुणवत्तापूर्ण बीज की ससमय आपूर्ति एग्रोक्लाइमेटिक जोन के अनुसार बीज, खाद एवं पानी की समय से उपलब्धता, बीज शोधन, लाईन सोइंग, डीएसआर, फसल चक्र को अपनाने के साथ ही खेतों का विविधीकरण, गन्ना में इन्टर क्रापिंग पर बल दिया गया।
दलहन एवं तिलहन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प में सहयोग प्रदान करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दलहन एवं तिलहन उत्पादन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को उन्होंने आहवान किया कि वे उर्वरकों का संतुलित मात्रा में उपयोग करें। कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में प्रदेश में उपलब्ध है। पर्यावरण संरक्षण एवं गैर परम्परागत ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 45 हजार सोलर पंप अनुदान पर लगाए जाने का लक्ष्य है।
अन्य प्रमुख खबरें
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव
किसान उर्वरक के लिए न हों परेशान, पीसीएफ कर सकती है मदद
खरपतवारनाशी पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार
एक पेड़ मां के नाम, मंत्री ने भी लगाया पौधा
कालाबाजारी करने वालों के पीछे पड़े हैं कृषिमंत्री
बांटने को दिया बीज किसानों तक नहीं पहुंचा
खेती तक बढ़ जाएगा डिजिटल हस्तक्षेप, होगा फसलों का रोग निदान
खरीफ फसलों के लिए प्रदेश में है भरपूर खाद
Kharif Seeding area increased: खरीफ की फसलों का कुल बुवाई क्षेत्रफल 89 लाख हेक्टेयर के पार
इस बार खरीफ की फसल यूपी में लहलहाएगी
खेतों में बनवाएं तालाब, सरकार से लें अनुदान
20 लाख किसानों को मिला अभियान का लाभ
जल व्यर्थ न बहने दें, सखियां दे रहीं संदेश