रामपुर: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में शीतलहरी से जन-जीवन की सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। शीतलहरी के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। आमजन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें, समस्त नागरिक सतर्क रहें, मौसम संबंधी अपडेट का पालन करें एवं किसी भी आपदा या सहायता की स्थिति में नियंत्रण कक्ष/हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क करें।
ठंड अधिक होने पर घर से बाहर निकलते समय शरीर को ऊनी वस्त्रों से अच्छी तरह ढकें। सिर, कान, गला, हाथ व पैरों को गर्म कपड़ों से सुरक्षित रखें। कमरे को गर्म रखने हेतु हीटर/अंगीठी का उपयोग करते समय उचित वेंटिलेशन अवश्य रखें। गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें। सर्दी-जुकाम, खाँसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। निराश्रित, असहाय व्यक्तियों को रैन बसेरों/आश्रय स्थलों तक पहुँचाने में सहयोग करें।
क्या क्या न करें-
अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। बंद कमरे में अंगीठी/कोयले की भट्टी का उपयोग बिना वेंटिलेशन के न करें। शराब या नशीले पदार्थों का सेवन न करें, इससे शरीर में गर्मी का भ्रम उत्पन्न होता है एवं जोखिम बढ़ता है। रात में खुले स्थानों पर न सोएँ। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को ठंडी जगह पर न ले जाएँ। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों, सीएचसी/पीएचसी पर हीटिंग व्यवस्था एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। शीतजन्य रोगों से संबंधित उपचार हेतु चिकित्सकीय दल अलर्ट मोड में रहें।
नगर निकाय/विकास प्राधिकरण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बॉनफायर/अग्निकुंड की पर्याप्त व्यवस्था करें, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए। पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन विभाग रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, निराश्रित व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुँचाया जाए। आवश्यकता पड़ने पर राहत सामग्री एवं कंबल वितरण की त्वरित व्यवस्था की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि अत्यधिक ठंड की स्थिति में विद्यालय समय-सारणी के परिवर्तन हेतु आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे तथा बच्चों को गर्म वस्त्र पहनने हेतु प्रेरित किया जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष निहालचंद ने ग्रहण किया पदभार
खेत पर इंजन में फंसकर महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बरखेड़ा कस्बे में ममता क्लीनिक पर पड़ा छापा, अवैध संचालन की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
Kudwar Ration Scam : कुड़वार में सरकारी राशन प्रणाली पर बड़ा सवाल, जांच में कोटेदार की मनमानी उजागर
SIR को लेकर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने की बैठक, हर घर संपर्क पर दिया विशेष जोर
एसआईआर के द्वितीय चरण के लिए चलाया गया विशेष अभियान, सौंपी गईं जिम्मेदारियां
अश्विनी तिवारी को उद्योग व्यापार मंडल का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया
एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित अर्दली रूम में किया कार्यप्रणाली का निरीक्षण
मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बने एसएसपी: जरूरतमंदों को बांटे कंबल
बच्चों से भीख मंगवाने वाले संगठित गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, व्यवस्थाओं का किया गहन निरीक्षण