रामपुर: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में शीतलहरी से जन-जीवन की सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। शीतलहरी के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। आमजन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें, समस्त नागरिक सतर्क रहें, मौसम संबंधी अपडेट का पालन करें एवं किसी भी आपदा या सहायता की स्थिति में नियंत्रण कक्ष/हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क करें।
ठंड अधिक होने पर घर से बाहर निकलते समय शरीर को ऊनी वस्त्रों से अच्छी तरह ढकें। सिर, कान, गला, हाथ व पैरों को गर्म कपड़ों से सुरक्षित रखें। कमरे को गर्म रखने हेतु हीटर/अंगीठी का उपयोग करते समय उचित वेंटिलेशन अवश्य रखें। गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें। सर्दी-जुकाम, खाँसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। निराश्रित, असहाय व्यक्तियों को रैन बसेरों/आश्रय स्थलों तक पहुँचाने में सहयोग करें।
क्या क्या न करें-
अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। बंद कमरे में अंगीठी/कोयले की भट्टी का उपयोग बिना वेंटिलेशन के न करें। शराब या नशीले पदार्थों का सेवन न करें, इससे शरीर में गर्मी का भ्रम उत्पन्न होता है एवं जोखिम बढ़ता है। रात में खुले स्थानों पर न सोएँ। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को ठंडी जगह पर न ले जाएँ। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों, सीएचसी/पीएचसी पर हीटिंग व्यवस्था एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। शीतजन्य रोगों से संबंधित उपचार हेतु चिकित्सकीय दल अलर्ट मोड में रहें।
नगर निकाय/विकास प्राधिकरण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बॉनफायर/अग्निकुंड की पर्याप्त व्यवस्था करें, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए। पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन विभाग रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, निराश्रित व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुँचाया जाए। आवश्यकता पड़ने पर राहत सामग्री एवं कंबल वितरण की त्वरित व्यवस्था की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि अत्यधिक ठंड की स्थिति में विद्यालय समय-सारणी के परिवर्तन हेतु आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे तथा बच्चों को गर्म वस्त्र पहनने हेतु प्रेरित किया जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला कारागार में बंदियों का कर्तव्य और मेहनताना: परिवार की सहायता और सजा में छूट
तमिलनाडु: बारिश से केले के बागान चौपट, कार्तिगई दीपम से पहले पत्तों के दाम बेकाबू
बांदाः पुलिस और न्यायालय के गठजोड़ में फर्जी जमानत के बड़े खुलासे
शाहजहांपुर में बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ साइबर सुरक्षा पर गोष्ठी आयोजित
बांदा में फर्जी बीमा कंपनी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या में 52 एकड़ में बनेगा वर्ल्ड-क्लास मंदिर संग्रहालय: टाटा ग्रुप करेगा निर्माण और संचालन
UP Police Transfer: लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने चार थानों के प्रभारी बदले, जानें कहां किसको मिली तैनाती
जिलाधिकारी आवास पर डीएम के साथ बीएलओ ने किया भोजन, किए गए सम्मानित
विश्व एड्स दिवस पर हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता रैली का आयोजन
सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति समेत 3 लोग हुए गम्भीर रूप से घायल
झूठी शिकायत मिलने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी सस्पेंड