चाकसूः राजस्थान में चल रही मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस कमेटी चाकसू ने शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस कारण और विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म 6, 7 और 8 बल्क में जमा किए जा रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से निर्वाचन नियमों के खिलाफ है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू लाल कुमावत के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी, जबकि दावे-आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रोल मैनुअल-2023 के अनुसार बल्क आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकते। इसके बावजूद, कई क्षेत्रों में एक ही दिन में सैकड़ों से हजारों आवेदन जमा किए गए, जिससे मतदाता सूची में पारदर्शिता और नियमों के पालन पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
ज्ञापन में नगर कांग्रेस ने मांग की कि नियम-विरुद्ध जमा किए गए फॉर्म 6, 7 और 8 को तत्काल निरस्त किया जाए। साथ ही, इन फॉर्मों की संकलित सूची उपलब्ध कराई जाए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने यह भी कहा कि यदि ऐसी अनियमितताओं को नजरअंदाज किया गया तो यह मतदाता अधिकार और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरा है।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय जनता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया है। नगर कांग्रेस का कहना है कि पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप होनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार का दुरुपयोग रोका जा सके।
ज्ञापन सौंपते समय लल्लू लाल कुमावत ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल मतदाता अधिकारों की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा करना है। हम प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वे तुरंत कार्रवाई करें और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को रोके।” ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि आने वाले दिनों में यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो वे अन्य लोकतांत्रिक माध्यमों से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
साकेत बुद्ध विहार को हटाने की नोटिसों के विरोध में पंचायत का आयोजन
अयोध्या एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों का हंगामा, पुलिस पर पक्षपात का आरोप
REET Mains 2025: 17 जनवरी से होंगी परीक्षाएं, जिले के 46 केंद्रों पर 57,136 परीक्षार्थी पंजीकृत
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष निहालचंद ने ग्रहण किया पदभार
खेत पर इंजन में फंसकर महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बरखेड़ा कस्बे में ममता क्लीनिक पर पड़ा छापा, अवैध संचालन की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
Kudwar Ration Scam : कुड़वार में सरकारी राशन प्रणाली पर बड़ा सवाल, जांच में कोटेदार की मनमानी उजागर
SIR को लेकर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने की बैठक, हर घर संपर्क पर दिया विशेष जोर
एसआईआर के द्वितीय चरण के लिए चलाया गया विशेष अभियान, सौंपी गईं जिम्मेदारियां
अश्विनी तिवारी को उद्योग व्यापार मंडल का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया
एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित अर्दली रूम में किया कार्यप्रणाली का निरीक्षण
मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बने एसएसपी: जरूरतमंदों को बांटे कंबल