मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितताओं का आरोप, कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन

खबर सार :-
कांग्रेस कमेटी चाकसू ने मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि गलतियों को सुधारा जाए।

मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितताओं का आरोप, कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन
खबर विस्तार : -

चाकसूः राजस्थान में चल रही मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस कमेटी चाकसू ने शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस कारण और विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म 6, 7 और 8 बल्क में जमा किए जा रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से निर्वाचन नियमों के खिलाफ है।

कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

नगर कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू लाल कुमावत के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी, जबकि दावे-आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रोल मैनुअल-2023 के अनुसार बल्क आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकते। इसके बावजूद, कई क्षेत्रों में एक ही दिन में सैकड़ों से हजारों आवेदन जमा किए गए, जिससे मतदाता सूची में पारदर्शिता और नियमों के पालन पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

ज्ञापन में नगर कांग्रेस ने मांग की कि नियम-विरुद्ध जमा किए गए फॉर्म 6, 7 और 8 को तत्काल निरस्त किया जाए। साथ ही, इन फॉर्मों की संकलित सूची उपलब्ध कराई जाए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने यह भी कहा कि यदि ऐसी अनियमितताओं को नजरअंदाज किया गया तो यह मतदाता अधिकार और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरा है।

कांग्रेस के कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय जनता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया है। नगर कांग्रेस का कहना है कि पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप होनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार का दुरुपयोग रोका जा सके।

ज्ञापन सौंपते समय लल्लू लाल कुमावत ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल मतदाता अधिकारों की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा करना है। हम प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वे तुरंत कार्रवाई करें और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को रोके।” ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि आने वाले दिनों में यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो वे अन्य लोकतांत्रिक माध्यमों से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें