Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना में कई लोगों के फंसे और लापता होने की खबर है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नुकसान बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण चमोली जिले की देवाल तहसील के मोपाटा गांव में देर रात मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। मोपाटा गांव बाढ़ के साथ आए मलबे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि इसी गांव के कई लोग घायल हैं। बारिश ने मकानों और गौशालाओं पर भी कहर बरपाया। बताया जा रहा है कि मलबे में 15 से 20 जानवर दब गए।
इसके अलावा, रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार उप-तहसील और जखोली ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। जखोली ब्लॉक का छेनागाड़ बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। यहां 18 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। साथ ही, जखोली ब्लॉक के किमाणा-दानकोट में बादल फटने से संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। खटोली गांव और बड़ेथ गांव में प्राचीन मंदिर भी नष्ट हो गए हैं। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटनाओं की पूरी जानकारी ली जा रही है। मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग भी भारी बारिश के कारण कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि रुद्रप्रयाग जिले के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से आए मलबे में कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद समाचार मिला है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मैं इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं। मैंने आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि मैं बाबा केदार से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को दी मंजूरी, विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस होंगे स्थापित
बिहार: पहले चरण के चुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दलों को सूची सौंपी
दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार
श्री सुमंगलम् सेवा न्यास के कार्यों में सहयोग करना मेरा सौभाग्य : बीएल वर्मा
बेसिक विद्यालयों के विलय के संबंध में डीएम ने मांगी जानकारी, दिए ये निर्देश
ED raids: सुजीत बोस के ठिकानों से मिली लाखों की नकदी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
बरेली में मंत्री एके शर्मा ने किया 85 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान