Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना में कई लोगों के फंसे और लापता होने की खबर है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नुकसान बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण चमोली जिले की देवाल तहसील के मोपाटा गांव में देर रात मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। मोपाटा गांव बाढ़ के साथ आए मलबे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि इसी गांव के कई लोग घायल हैं। बारिश ने मकानों और गौशालाओं पर भी कहर बरपाया। बताया जा रहा है कि मलबे में 15 से 20 जानवर दब गए।
इसके अलावा, रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार उप-तहसील और जखोली ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। जखोली ब्लॉक का छेनागाड़ बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। यहां 18 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। साथ ही, जखोली ब्लॉक के किमाणा-दानकोट में बादल फटने से संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। खटोली गांव और बड़ेथ गांव में प्राचीन मंदिर भी नष्ट हो गए हैं। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटनाओं की पूरी जानकारी ली जा रही है। मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग भी भारी बारिश के कारण कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि रुद्रप्रयाग जिले के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से आए मलबे में कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद समाचार मिला है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मैं इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं। मैंने आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि मैं बाबा केदार से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।
अन्य प्रमुख खबरें
शारदा नदी में स्नान के दौरान एक युवक सहित दो बच्चे डूबे, दो के शव बरामद
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
घने कोहरे के कारण NH-52 पर चार वाहनों की भिड़ंत, रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ी; सभी यात्री सुरक्षित
एनसीआर में प्रदूषण का कहर: 400 के पार एक्यूआई, सांस लेना हुआ मुश्किल
वायरल वीडियो से हिला प्रशासन: कर्नाटक सरकार ने आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के बूथों पर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह