यातायात पुलिस मुज़फ्फरनगर ने बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

खबर सार :-
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मुजफ्फरनगर, संजय कुमार वर्मा के निर्देश और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ट्रैफिक, अतुल कुमार चौबे की देखरेख में, आम जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए जिले में एक विशेष ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया।

यातायात पुलिस मुज़फ्फरनगर ने बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
खबर विस्तार : -

मुज़फ्फरनगरः सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण में जनपद में विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को यातायात पुलिस मुज़फ्फरनगर द्वारा मुज़फ्फरनगर–सहारनपुर बस ऑपरेटर्स यूनियन, सहारनपुर बस अड्डा, रुड़की रोड पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुरक्षित वाहन संचालन पर जोर

इस कार्यक्रम के दौरान बस स्टैंड पर मौजूद बस चालकों, परिचालकों एवं हेल्परों को यातायात नियमों की उपयोगिता, आवश्यकता एवं उनके पालन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सुरक्षित वाहन संचालन पर विशेष जोर देते हुए निर्धारित गति सीमा का पालन करने, ओवरलोडिंग न करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि सवारियों को चढ़ाने एवं उतारने के दौरान विशेष सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। सड़क संकेतों, ट्रैफिक सिग्नल एवं यातायात चिन्हों का सम्मान करना न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह स्वयं व यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। अधिकारियों ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए प्रत्येक चालक को पूरी सतर्कता के साथ वाहन चलाना चाहिए।

नियम पालन करने की दिलाई गई शपथ

यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि अधिकांश दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, गलत ओवरटेकिंग, नशे में वाहन चलाने एवं नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिनसे नियमों का पालन कर आसानी से बचा जा सकता है। बस चालक एवं परिचालक सार्वजनिक परिवहन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है।

इस अवसर पर यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर व पंपलेटों का वितरण किया गया, ताकि बस कर्मी इन्हें पढ़कर स्वयं जागरूक हों और अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बस चालकों, परिचालकों एवं हेल्परों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।

यातायात पुलिस ने बताया कि जनपद में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर जनमानस में जागरूकता बढ़ाई जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

अन्य प्रमुख खबरें