Tajashwi Yadav: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक में लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद, तेजस्वी यादव ने अपने पिता और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि तेजस्वी यादव को यह ज़िम्मेदारी संगठन को मजबूत करने, राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने और पार्टी की रणनीति को मज़बूत करने के लिए दी गई है। तेजस्वी को आरजेडी की कमान सौंपे जाने पर बहन रोहिणी आचार्य ने तंज कसा है।
दरअसल तेजस्वी यादव बिहार में पार्टी के युवा चेहरे के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता के तौर पर भी अहम भूमिका निभाई है। पार्टी के इस फैसले से नेताओं और कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और दावा किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और भी मज़बूत होगी। इस फैसले को पार्टी की भविष्य की रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है। उम्मीद है कि इस नियुक्ति से आने वाले समय में बिहार की राजनीति में RJD की भूमिका और भी प्रभावशाली होगी।
इस मौके पर राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "एक नए युग की शुरुआत। तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त।" इस बीच, लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने इस नियुक्ति पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा, "राजनीति के शिखर पर बैठे एक व्यक्ति की शानदार पारी एक तरह से खत्म हो गई है। चापलूसों और 'घुसपैठियों के गिरोह' को उनके हाथों की 'कठपुतली बने राजकुमार' के राज्याभिषेक पर बधाई।"
इससे पहले रविवार को, रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट में पार्टी की मौजूदा स्थिति, नेतृत्व की भूमिका और अंदरूनी मामलों पर सवाल उठाए थे। गंभीर आरोप लगाते हुए रोहिणी ने कहा था कि घुसपैठियों ने पार्टी पर कब्ज़ा कर लिया है और लालू प्रसाद यादव की विरासत को खत्म किया जा रहा है।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आज पटना के मौर्या होटल में हुई, जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और संजय यादव के साथ-साथ RJD के कई अन्य वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
अनिल प्रधान ने गिनाए विकास कार्य, आगे बेहतर विकास का दिया भरोसा
कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
गहोई वैश्य पंचायत द्वारा कराया गया वैवाहिक सम्मेलन, परिणय सूत्र में बंधे 10 जोड़े
नए मतदाता पंजीकरण के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, ये विवरण हुआ अनिवार्य
मल्टीटेक बुल्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का तोहफा, छात्रों के लिए किया ये ऐलान
रामपुर में अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई
वीर खालसा सेवा समिति में महिलाओं की जॉइनिंग, समाज सेवा को मिलेगी नई मजबूती
रूपबास में बसंत पंचमी पर आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में हरिकेश हाथरस बने विजेता
अमेठी में एनएसयूआई का ‘छात्र जोड़ो अभियान’ सफल, बनाई गई रणनीति