सुलतानपुरः विकास खंड धनपतगंज की ग्राम पंचायत ढविया में कराए गए विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान अनिल प्रधान ने अब तक हुए कार्यों का दृढ़ता से दावा करते हुए आने वाले समय में और बेहतर विकास का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल निर्माण कार्य कराना नहीं, बल्कि ढविया को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करना है, जहां हर वर्ग को बुनियादी सुविधाएं समान रूप से उपलब्ध हों। ग्राम प्रधान अनिल प्रधान ने बताया कि उनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत में PDS मॉडल शॉप, सह सरकारी राशन गोदाम, खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवॉल तथा देवस्थानों पर जल व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण जनहित कार्य कराए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि सड़क, नाली और इंटरलॉकिंग कार्यों के माध्यम से गांव की तस्वीर बदली गई है। पक्की सड़कों से विभिन्न घरों तक इंटरलॉकिंग, हरिजन बस्ती में नाली निर्माण, अजीजपुर में 12 नई नालियों का निर्माण, देवस्थान से राजेश तिवारी के घर तक नाला निर्माण, तथा अल्पसंख्यक बस्तियों तक संपर्क मार्ग विकसित किए गए हैं।
धार्मिक व सामाजिक आस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बाबा गोवर्धन दास मंदिर, देवी आदिशक्ति मैया मंदिर सहित अन्य देवस्थानों का निर्माण एवं परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में पांच नए खड़ंजे, 26 नए नल, पांच नए चकरोड, बंधा निर्माण जैसे कार्यों को भी अंजाम दिया गया है। अमृत सरोवर निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान ने स्पष्ट किया कि कुछ तकनीकी कारणों से यह कार्य अभी पूर्ण नहीं हो सका है, लेकिन शीघ्र ही इसे पूरा कराकर गांव को जल संरक्षण की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्राम प्रधान अनिल प्रधान ने कहा कि आने वाले समय में ग्राम पंचायत ढविया में अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा, हर टोले तक पक्की सड़क और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, शिक्षा, स्वच्छता और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को विकास से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “जनता ने जो भरोसा दिया है, उस पर खरा उतरना मेरी पहली जिम्मेदारी है। ढविया का हर परिवार विकास को महसूस करे, यही मेरा संकल्प है।”
अंत में ग्राम प्रधान अनिल प्रधान ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों एवं ग्राम पंचायत ढविया के समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Tejashwi Yadav बने RJD के कार्यकारी अध्यक्ष, बहन रोहिणी ने कसा तंज
कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
गहोई वैश्य पंचायत द्वारा कराया गया वैवाहिक सम्मेलन, परिणय सूत्र में बंधे 10 जोड़े
नए मतदाता पंजीकरण के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, ये विवरण हुआ अनिवार्य
मल्टीटेक बुल्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का तोहफा, छात्रों के लिए किया ये ऐलान
रामपुर में अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई
वीर खालसा सेवा समिति में महिलाओं की जॉइनिंग, समाज सेवा को मिलेगी नई मजबूती
रूपबास में बसंत पंचमी पर आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में हरिकेश हाथरस बने विजेता
अमेठी में एनएसयूआई का ‘छात्र जोड़ो अभियान’ सफल, बनाई गई रणनीति