एस. चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम इंटर कॉलेज में हुआ गणतंत्र दिवस का आयोजन

खबर सार :-
सुल्तानपुर के एस. चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम इंटर कॉलेज, पिपरगांव में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक अजय सिंह ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रबंधक के संविधान आधारित संदेश ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक और स्मरणीय बना दिया।

एस. चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम इंटर कॉलेज में हुआ गणतंत्र दिवस का आयोजन
खबर विस्तार : -

सुल्तानपुरः धनपतगंज क्षेत्र के एस. चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम इंटर कॉलेज, पिपरगांव में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम, शिक्षा और संस्कारों के वातावरण से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। 

गणतंत्र दिवस के महत्व पर डाला प्रकाश

ध्वजारोहण के उपरांत उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित अपने पूज्य माता-पिता की मूर्तियों पर पुष्पमाला अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया, जिससे भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कारों की प्रेरणादायी झलक देखने को मिली।इसके पश्चात विद्यालय के संस्थापक अंशुमान सिंह, एडवोकेट राम सिंह, रिटायर्ड कैप्टन समरजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य निलेश सरोज सहित विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती वीणा वादिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।

शिक्षा और संविधान पर प्रबंधक का संदेश अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक अजय सिंह ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि संविधान की मर्यादा, मान और सम्मान बनाए रखना ही हमारी सच्ची संस्कृति और सभ्यता है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने बच्चों में संविधान के प्रति आस्था, अधिकारों के साथ कर्तव्यों की समझ और राष्ट्रभक्ति का भाव विकसित कर सकते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक सफलता नहीं, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार, संस्कारवान और जागरूक नागरिक बनाना है। विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियां कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत वंदना एवं देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। बच्चों की भावपूर्ण अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।वहीं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, नागरिक जिम्मेदारियों और सकारात्मक बदलाव का सशक्त संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

शिक्षकों की सशक्त सहभागिता

समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में विनय सिंह, राहुल तिवारी, विजय शुक्ला, जे.बी. सर, शिवम पांडे, आलोक, दीपक यादव, दुर्गेश पांडे, पूजा पांडे, आंचल सिंह, राजलक्ष्मी, सपना सिंह, साक्षी तिवारी, गोल्डी मिश्रा, मानसिक ग्रह, हरि, तनु मिश्रा, अंशु अग्रहरि, श्रद्धा शुक्ला, अनामिका सिंह, प्रिया यादव, निधि शुक्ला, श्याम सुंदर यादव, कलावती, रोशन लाल सहित विद्यालय परिवार की एकजुट उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम मे अभिभावकों,अतिथिगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि एस. चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम इंटर कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और संवैधानिक चेतना विकसित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। समारोह का समापन राष्ट्रप्रेम के जयघोष के साथ हुआ। कुल मिलाकर यह आयोजन विद्यालय के लिए प्रेरणादायक, अनुकरणीय और स्मरणीय रहा।

अन्य प्रमुख खबरें