अयोध्या : एसएसवी इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संघ की द्वितीय आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शैक्षिक विकास और भावी योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति के साथ संघ की नई दो वर्षीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान जीएसटी विभाग में कार्यरत आशुतोष मिश्र को शिक्षक-अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि योगेश कुमार यादव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. घनश्याम यादव ने की। बैठक का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि उपस्थित अभिभावकों की सहमति से नई कार्यकारिणी का चयन हुआ है, जो विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ करने और विकासोन्मुखी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। नई कार्यकारिणी में अभिभावक जयशंकर प्रसाद, पिंकी मौर्या एवं सुमन तिवारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। साथ ही संघ के सभी पूर्व अध्यक्षों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में संरचना में जोड़ा गया है, ताकि उनके अनुभवों का लाभ संस्था को मिलता रहे।
बैठक के प्रारंभ में शिक्षक अरुण कुमार दुबे द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही सदन के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके उपरांत आय-व्यय का विवरण रखा गया और उस पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अभिभावक अमीरुन निशा, आशुतोष मिश्रा सहित कई अन्य अभिभावकों ने अपने सुझाव साझा किए। वहीं शिक्षक वर्ग से महेश नारायण यादव, डॉ. देवेंद्र मिश्रा, वारिज नयन शर्मा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जग प्रसाद मौर्य, नंद किशोर उपाध्याय, श्रुति मिश्रा एवं आशीष द्विवेदी ने भी विचार रखे। बैठक को संघ के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पाण्डेय और जयसराज वर्मा ने संबोधित करते हुए विद्यालय के सतत विकास पर बल दिया। इसी क्रम में रमाकांत पाण्डेय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी का संघ की ओर से सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार यादव एवं अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय की प्रगति में सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर सिविल लाइन में दिनदहाड़े दुकानदार से मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, जागरूकता के साथ हेलमेट वितरण
रामपुर पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित
आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
रामपुर पुलिस लाइन में एसपी का वार्षिक निरीक्षण, परेड और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा
हिंदू युवा संगठन ने पुवाया के राजीव चौक पर हनुमान चालीसा का किया पाठ
आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर अयोध्या में संत समागम और भक्ति आयोजन
मायंग बाजार में समाजवादी पार्टी की SIR समीक्षा बैठक सम्पन्न
सड़क सुरक्षा को आदत बनाने का संकल्प, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
झांसी रेलवे ने रचा स्वच्छता में नया इतिहास, अब सिर्फ 15 मिनट में होगी बायो टॉयलेट टैंक की सफाई
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का भव्य उद्घाटन, विधायक ने काटा फीता
सड़कों की 'लीपापोती' पर भड़के नगर आयुक्त, जल निगम और CUGL को सख्त अल्टीमेटम
पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, दो अभियुक्त गिरफ्तार