श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में शनि मंदिर के पास ई-ब्लॉक में स्थित मल्टीटेक बुल्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज ने अपनी 11वीं वर्षगांठ और 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है।
संस्थान के निदेशक अंकुर सोनी और निदेशक मोहित पांडे ने बताया कि इस स्कॉलरशिप योजना के तहत, छात्रों को उनके पिछले एकेडमिक स्कोर के आधार पर 30 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
यह स्कॉलरशिप मल्टीटेक बुल्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज द्वारा पेश किए जाने वाले सभी कोर्स पर लागू होगी, जिसमें कंप्यूटर बेसिक्स, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एथिकल हैकिंग, साइबर सिक्योरिटी और अन्य सभी IT से संबंधित कोर्स शामिल हैं।
इसके अलावा, पांच ऐसी महिलाओं को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रही हैं। उनका चयन EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कैटेगरी और पारिवारिक परिस्थितियों के आधार पर "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अंकुर सोनी, निदेशक मोहित पांडे, डॉ. अमित सिंगला, डॉ. अश्विनी नागपाल, कॉमर्स कॉरिडोर के हितेश मित्तल और कंपनी के मैनेजर सुदीप पारेख, गुरदीप सिंह, राकेश सैन, यश मंगल और मीडिया कोऑर्डिनेटर गौतम कुक्कड़ शामिल हुए।
यह उल्लेखनीय है कि मल्टीटेक बुल्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज श्रीगंगानगर का एकमात्र संस्थान है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्स कराता है और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके कोर्स राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
गहोई वैश्य पंचायत द्वारा कराया गया वैवाहिक सम्मेलन, परिणय सूत्र में बंधे 10 जोड़े
नए मतदाता पंजीकरण के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, ये विवरण हुआ अनिवार्य
रामपुर में अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई
वीर खालसा सेवा समिति में महिलाओं की जॉइनिंग, समाज सेवा को मिलेगी नई मजबूती
रूपबास में बसंत पंचमी पर आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में हरिकेश हाथरस बने विजेता
अमेठी में एनएसयूआई का ‘छात्र जोड़ो अभियान’ सफल, बनाई गई रणनीति
मवेशी चोरी की घटनाओं से किसानों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
श्रीगंगानगरः 10 दिवसीय निःशुल्क आवासीय क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे, बंडा में निकली भव्य शोभा यात्रा