श्रीगंगानगरः राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अर्श (बवासीर), भगन्दर, फिशर सहित अन्य गुदा रोगों के उपचार के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क आवासीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 28 जनवरी से 6 फरवरी तक एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित होगा। शिविर में राज्य के अनुभवी क्षारसूत्र विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेदिक क्षारसूत्र विधि से उपचार किया जाएगा।
इस चिकित्सा शिविर में बवासीर, भगन्दर, फिस्टुला, फिशर जैसे गुदा रोगों के साथ-साथ गठिया, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, पेट के रोग, स्त्री रोग सहित अन्य बीमारियों के लिए भी परामर्श एवं औषधि निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन स्थानीय विधायक जयदीप बिहाणी द्वारा उनके निवास स्थान पर किया गया। इस अवसर पर विधायक बिहाणी ने आमजन से अपील की कि वे इस शिविर में उपलब्ध आयुर्वेदिक सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने परिचितों को भी इसकी जानकारी दें।
इसके साथ ही शिविर के प्रचार रथ को जिला कलेक्टर डॉ. मंजु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुभाष कुमार, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. कृष्ण चंद्र, शिविर प्रभारी डॉ. राजकुमार पारिक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर डॉ. मंजु ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में दिनचर्या, ऋतुचर्या, संतुलित भोजन और स्वस्थ जीवनशैली के नियमों का विशेष महत्व है। इनका पालन करके व्यक्ति न केवल स्वस्थ रह सकता है बल्कि रोगों का उपचार भी बिना किसी दुष्प्रभाव के संभव है। उपनिदेशक डॉ. कृष्ण चंद्र ने बताया कि आयुर्वेदिक क्षारसूत्र विधि सदियों से बवासीर और फिस्टुला के उपचार में सफलतापूर्वक अपनाई जाती रही है। इस विधि से उपचारित रोगों के पुनः होने की संभावना नहीं रहती। उन्होंने आमजन से इस शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
अन्य प्रमुख खबरें
कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
गहोई वैश्य पंचायत द्वारा कराया गया वैवाहिक सम्मेलन, परिणय सूत्र में बंधे 10 जोड़े
नए मतदाता पंजीकरण के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, ये विवरण हुआ अनिवार्य
मल्टीटेक बुल्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का तोहफा, छात्रों के लिए किया ये ऐलान
रामपुर में अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई
वीर खालसा सेवा समिति में महिलाओं की जॉइनिंग, समाज सेवा को मिलेगी नई मजबूती
रूपबास में बसंत पंचमी पर आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में हरिकेश हाथरस बने विजेता
अमेठी में एनएसयूआई का ‘छात्र जोड़ो अभियान’ सफल, बनाई गई रणनीति
मवेशी चोरी की घटनाओं से किसानों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे, बंडा में निकली भव्य शोभा यात्रा