अंग्रेजी साहित्य परिषद द्वारा डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित

खबर सार :-
श्री गंगानगर के चौधरी बल्लूराम गोदारा गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट की लिटरेरी सोसाइटी ने अपने "डिजिटल कैनवस पर साहित्यिक अभिव्यक्ति" कार्यक्रम के तहत सफलतापूर्वक एक PPT प्रेजेंटेशन एक्टिविटी का आयोजन किया।

अंग्रेजी साहित्य परिषद द्वारा डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित
खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर: चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग साहित्य परिषद द्वारा छात्राओं में साहित्यिक ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी कौशलों के समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पीपीटी प्रेजेंटेशन गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

यह तीन दिवसीय नवाचार कार्यक्रम 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें एम.ए. की कुल 40 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्य के अध्ययन को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए छात्राओं को डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग के लिए तैयार करना था। छात्राओं ने अंग्रेजी साहित्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन अध्ययन कर उन्हें पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। इससे न केवल उनके विषय ज्ञान में वृद्धि हुई, बल्कि तकनीकी दक्षता, प्रस्तुतीकरण कौशल और आत्मविश्वास में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला।

अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. किरणदीप ने बताया कि इस गतिविधि से छात्राओं के संप्रेषण कौशल, आत्मविश्वास और साहित्यिक विचारों को आकर्षक ढंग से अभिव्यक्त करने की क्षमता का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साहित्य अध्ययन को तकनीक से जोड़ना समय की मांग है और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें संकाय सदस्यों प्रो. किरणदीप, डॉ. अलका, मनोज बजाज एवं प्रो. आशा अरोड़ा ने छात्राओं को पीपीटी तैयार करने की प्रक्रिया, स्लाइड डिज़ाइन, विषयवस्तु के चयन तथा प्रभावी प्रस्तुतीकरण के तरीकों की जानकारी डेमो के माध्यम से दी। इससे छात्राओं को प्रस्तुतीकरण के व्यावहारिक पहलुओं को समझने में सहायता मिली।

एम.ए. सेमेस्टर प्रथम की छात्राओं नीलम कुमारी, खुशी, किरण वर्मा, साक्षी मित्तल, अनु वर्मा एवं दिव्या चौधरी की प्रस्तुतियां विशेष रूप से सराहनीय रहीं। उनकी रचनात्मकता और विषय प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. कमलजीत कौर मान ने भाग लेने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को शैक्षणिक प्रतियोगिताओं, सेमिनारों और भविष्य के नौकरी साक्षात्कारों में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करेंगे तथा उन्हें डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाएंगे।

अन्य प्रमुख खबरें