सोनभद्र: ग्रेंड फिनाले डायमंड जुबली 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में आयोजित हुई, जिसमें विंध्याचल मण्डल के जनपद सोनभद्र को गाइड संवर्ग में उत्तर प्रदेश का स्टेट गेट बनाने को मिला। जिसमें सभी के सहयोग से ए ग्रेड हासिल हुआ जो जनपद के स्काउटिंग इतिहास का एक बेहतरीन पल था।
जनपद सोनभद्र को उक्त दायित्व देने के लिए डॉ. प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्यायुक्त, आनन्द सिंह रावत प्रादेशिक सचिव, रविंदर कौर सोखी प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड, राजेश प्रजापति सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त विंध्याचल मण्डल को विशेष रूप से आभार। साथ ही जनपदीय टीम को अपने मार्गदर्शन में जयराम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, मुकुल आनंद पांडेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ. प्रबोध कुमार सिंह जिला मुख्यायुक्त, धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला सचिव, अब्दुल कयूम अहमद जिला कोषाध्यक्ष, संतोष कुमार मौर्य सहायक जिला सचिव, सैयद अनवर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने तैयार की।
जम्बूरी में जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में 37 स्काउट, 28 गाइड 17 स्काउट मास्टर, 6 गाइड कैप्टन समेत कुल 82 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त जम्बूरी में कठिन परिश्रम से सत्यनारायणकनौ जिला जिला आयुक्त, रमाकान्त कुशवाहा राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, अर्चना सिंह जिला आयुक्त बुलबुल, स्नेहा सिंह डी ओ सी गाइड, शुभम कुमार सोनी अध्यक्ष युवा समिति, शिव पूजन सिंह, दिलदार सिंह, अनिता, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, दया शंकर, राम रक्षा, प्रमोद कुमार, डॉ. बृजेश सिंह महादेव ब्लाक स्काउट मास्टर नगवां, अर्चना सिंह, प्रभा पाल, विनोद पाण्डेय, बाबू राम सिंह, उमा गुप्ता, चन्द्र प्रकाश ने सफलता दिलाने में प्रयास किया।
जनपद सोनभद्र से आदिवासी इण्टर कॉलेज सिलथम, पार्वती बालिका इंटर कॉलेज जयमोहरा, आदर्श इण्टर कॉलेज रावट्सगंज, श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इण्टर कॉलेज मधुपुर, श्री रामकेश सिंह इण्टर कॉलेज पुरना, सोनांचल इण्टर कॉलेज घोरावल, राजकीय हाईस्कूल दिघुल,कम्पोजिट विद्यालय दिघुल, कम्पोजिट विद्यालय खरुआव, डी ए वी पब्लिक स्कूल ओबरा, सनबीम पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ओबरा के स्काउट/गाइड ने प्रतिभाग किया।
जम्बूरी से लौटी पूरी टीम को डॉ आरती सिंह, हरि शंकर मिश्रा, काशी प्रसाद मौर्य, पूजा राय, अशोक कुमार, नन्द किशोर, गणेश देव पाण्डेय, सुखपाल यादव, नीरा सिंह, राकेश कनौजिया, दीपक कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉ. रितिका श्रीवास्तव, सतीश कुमार सिंह ने बधाई दी।
अन्य प्रमुख खबरें
लखनऊ के RSM Hospital में अब कैंसर की त्वरित जांच की सुविधा, आसपास के जिलों को मिलेगा बड़ा लाभ
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली, मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
गीता जयंती पर जीवन-संग्राम के शाश्वत संदेश पर मंथन, पाँच विभूतियाँ सम्मानित
सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण व्यवस्था को सराहा
ऑनलाइन हाजिरी को लेकर पंचायत सचिवों का गुस्सा फूटा, काली पट्टी के साथ विरोध तेज
नशा सौदागरों के विरुद्ध एक्शन, चेकिंग के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद
मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम को मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत पर सम्मान
अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों का बढ़ता जाल, लोग परेशान
Today Weather : जम्मू-कश्मीर कड़ाके की सर्दी , जोजिला दर्रे में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
मां शाकंभरी सकराय धाम की चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां का हुआ आगाज
रुदावल मे सड़क मार्ग का चौड़ाईकरण अधरझूल में नोटिशों के बाद भी नहीं हटे अतिक्रमण
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) 10 दिसंबर को पुवायां में शुरू करेंगे बड़ा आंदोलन
श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज में सुना गया 'मन की बात' कार्यक्रम, सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
कुख्यात वॉन्टेड एनकाउंटर में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, अपहरण के मामले में था वांछित