मायंग बाजार में समाजवादी पार्टी की SIR समीक्षा बैठक सम्पन्न

खबर सार :-
समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को मायंग बाजार में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) रिव्यू मीटिंग की। यह मीटिंग पूर्व MLA चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' और यशभद्र सिंह 'मोनू' के घर पर हुई।

मायंग बाजार में समाजवादी पार्टी की SIR समीक्षा बैठक सम्पन्न
खबर विस्तार : -

सुलतानपुर: मायंग बाजार में गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान की समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह बैठक पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ एवं यशभद्र सिंह ‘मोनू’ के निज निवास पर आयोजित की गई, जिसमें मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटि सुधार, फर्जी एवं डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने तथा बूथ स्तर पर चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री लीलावती कुशवाहा उपस्थित रहीं, जिनका पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ एवं यशभद्र सिंह ‘मोनू’ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री लीलावती कुशवाहा ने कहा कि SIR अभियान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता से ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संभव है, इसलिए इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने तथा अपात्र, फर्जी एवं दोहराव वाले नामों को हटाने पर विशेष जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने संगठनात्मक समीक्षा करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर सत्यापन, घर-घर संपर्क अभियान तथा समयबद्ध रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय बनाकर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का आह्वान किया, ताकि SIR अभियान को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ सफल बनाया जा सके।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने संगठन की मजबूती और अभियान को लेकर पार्टी की गंभीरता को स्पष्ट रूप से दर्शाया। अंत में सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय से कार्य पूर्ण करने का संकल्प लिया।

अन्य प्रमुख खबरें