लखनऊः सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय (आरएसएम), साढ़ामऊ में कैंसर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जांचों की शुरुआत हो चुकी है। नई सुविधाओं के शुरू होने से सर्वाइकल कैंसर से लेकर पेट व महिलाओं में पाए जाने वाले अन्य गंभीर कैंसरों की पहचान अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। जिससे उनके इलाज में मदद मिलेगी।
इससे राजधानी ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, उन्नाव और हरदोई, के मरीजों को भी बड़ा राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें कैंसर की जांच के लिए अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना होगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कैंसर जांच की सुविधा अब तक लखनऊ में सिर्फ लोकबंधु अस्पताल में उपलब्ध थी, ऐसे में आरएसएम में यह सुविधा शुरू होना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीएमएस डॉ. वी.के. शर्मा ने बताया कि अस्पताल पहले से ही करीब 150 पैथोलॉजी जांचें कर रहा था और अब आधा दर्जन नई कैंसर जांचें जुड़ने से सुविधा और व्यापक हो गई है। वर्तमान में अस्पताल के 156 बेड लगभग हमेशा भरे रहते हैं और ओपीडी में प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से करीब 90 प्रतिशत मरीजों को खून की जांच की आवश्यकता होती है, जबकि भर्ती मरीजों की 100 प्रतिशत जांच अस्पताल में ही होती है।
डॉ. शर्मा के मुताबिक, पैथोलॉजी विभाग में सभी जांचें पूरी तरह निशुल्क की जा रही हैं। नई शुरू हुई कैंसर जांचों में पैप स्मीयर, सीए-125, सीए 19.9 और बीटा एचसीजी मार्कर शामिल हैं। बीटा एचसीजी जहां गर्भावस्था की जांच में उपयोग होता है, वहीं महिलाओं में होने वाले कोरियोकार्सिनोमा जैसे कैंसर की पहचान में भी यह बेहद प्रभावी है। अस्पताल ने सिर्फ 11 महीनों में 15 लाख से अधिक पैथोलॉजी जांचें की हैं। गर्मियों में जहां प्रतिदिन लगभग 11,000 जांचें हुईं, वहीं सर्दियों में यह संख्या करीब 6,000 प्रतिदिन रही। यह आंकड़ा बढ़ती मरीज संख्या और अस्पताल पर बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
पैप स्मीयर
सीए 125
सीए 19.9
बीटा एचसीजी मार्कर
अन्य प्रमुख खबरें
यातायात पुलिस मुज़फ्फरनगर ने बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-पावर्ड वेंटिलेटर होंगे उपलब्ध
देर रात एसपी ने थाना सिविल लाइन का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, जताई नाराजगी
साधारण सभा में विकास कार्यों की प्रगति पर सख्ती, प्रधान नीतू नवल किशोर ने दिए निर्देश
जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन को प्रदान की ट्राईसाइकिल, सुनी जन समस्या
सहायक अध्यापक प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
एसपी ने कोतवाली पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
एसपी ने महिला कांस्टेबल को साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया
रामपुर में दैवीय आपदा के तहत मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान
लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया