लखनऊ के RSM Hospital में अब कैंसर की त्वरित जांच की सुविधा, आसपास के जिलों को मिलेगा बड़ा लाभ

खबर सार :-
RSM Hospital : राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में अब सर्वाइकल और पेट से जुड़े कैंसर की कई जांचें शुरू हो गई हैं। मुफ्त जांच सुविधा मिलने से लखनऊ और आसपास के जिलों के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। अस्पताल में पहले से हो रही 150 जांचों के साथ अब कैंसर पहचान की क्षमता और बढ़ गई है।

लखनऊ के  RSM Hospital में अब कैंसर की त्वरित जांच की सुविधा, आसपास के जिलों को मिलेगा बड़ा लाभ
खबर विस्तार : -

लखनऊः सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय (आरएसएम), साढ़ामऊ में कैंसर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जांचों की शुरुआत हो चुकी है। नई सुविधाओं के शुरू होने से सर्वाइकल कैंसर से लेकर पेट व महिलाओं में पाए जाने वाले अन्य गंभीर कैंसरों की पहचान अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। जिससे उनके इलाज में मदद मिलेगी। 

 RSM Hospital : राजधानी समेत आस-पास के जिलों के मरीजों को राहत

इससे राजधानी ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, उन्नाव और हरदोई, के मरीजों को भी बड़ा राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें कैंसर की जांच के लिए अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना होगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कैंसर जांच की सुविधा अब तक लखनऊ में सिर्फ लोकबंधु अस्पताल में उपलब्ध थी, ऐसे में आरएसएम में यह सुविधा शुरू होना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।  सीएमएस डॉ. वी.के. शर्मा ने बताया कि अस्पताल पहले से ही करीब 150 पैथोलॉजी जांचें कर रहा था और अब आधा दर्जन नई कैंसर जांचें जुड़ने से सुविधा और व्यापक हो गई है। वर्तमान में अस्पताल के 156 बेड लगभग हमेशा भरे रहते हैं और ओपीडी में प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से करीब 90 प्रतिशत मरीजों को खून की जांच की आवश्यकता होती है, जबकि भर्ती मरीजों की 100 प्रतिशत जांच अस्पताल में ही होती है। 

 RSM Hospital : पैथोलॉजी विभाग में सभी जांचें पूरी तरह निशुल्क

डॉ. शर्मा के मुताबिक, पैथोलॉजी विभाग में सभी जांचें पूरी तरह निशुल्क की जा रही हैं। नई शुरू हुई कैंसर जांचों में पैप स्मीयर, सीए-125, सीए 19.9 और बीटा एचसीजी मार्कर शामिल हैं। बीटा एचसीजी जहां गर्भावस्था की जांच में उपयोग होता है, वहीं महिलाओं में होने वाले कोरियोकार्सिनोमा जैसे कैंसर की पहचान में भी यह बेहद प्रभावी है। अस्पताल ने सिर्फ 11 महीनों में 15 लाख से अधिक पैथोलॉजी जांचें की हैं। गर्मियों में जहां प्रतिदिन लगभग 11,000 जांचें हुईं, वहीं सर्दियों में यह संख्या करीब 6,000 प्रतिदिन रही। यह आंकड़ा बढ़ती मरीज संख्या और अस्पताल पर बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।

 RSM Hospital : अस्पताल में शुरू की गई कैंसर जांचें

 पैप स्मीयर
 सीए 125
 सीए 19.9
 बीटा एचसीजी मार्कर
 

अन्य प्रमुख खबरें