लखनऊः सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय (आरएसएम), साढ़ामऊ में कैंसर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जांचों की शुरुआत हो चुकी है। नई सुविधाओं के शुरू होने से सर्वाइकल कैंसर से लेकर पेट व महिलाओं में पाए जाने वाले अन्य गंभीर कैंसरों की पहचान अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। जिससे उनके इलाज में मदद मिलेगी।
इससे राजधानी ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, उन्नाव और हरदोई, के मरीजों को भी बड़ा राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें कैंसर की जांच के लिए अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना होगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कैंसर जांच की सुविधा अब तक लखनऊ में सिर्फ लोकबंधु अस्पताल में उपलब्ध थी, ऐसे में आरएसएम में यह सुविधा शुरू होना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीएमएस डॉ. वी.के. शर्मा ने बताया कि अस्पताल पहले से ही करीब 150 पैथोलॉजी जांचें कर रहा था और अब आधा दर्जन नई कैंसर जांचें जुड़ने से सुविधा और व्यापक हो गई है। वर्तमान में अस्पताल के 156 बेड लगभग हमेशा भरे रहते हैं और ओपीडी में प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से करीब 90 प्रतिशत मरीजों को खून की जांच की आवश्यकता होती है, जबकि भर्ती मरीजों की 100 प्रतिशत जांच अस्पताल में ही होती है।
डॉ. शर्मा के मुताबिक, पैथोलॉजी विभाग में सभी जांचें पूरी तरह निशुल्क की जा रही हैं। नई शुरू हुई कैंसर जांचों में पैप स्मीयर, सीए-125, सीए 19.9 और बीटा एचसीजी मार्कर शामिल हैं। बीटा एचसीजी जहां गर्भावस्था की जांच में उपयोग होता है, वहीं महिलाओं में होने वाले कोरियोकार्सिनोमा जैसे कैंसर की पहचान में भी यह बेहद प्रभावी है। अस्पताल ने सिर्फ 11 महीनों में 15 लाख से अधिक पैथोलॉजी जांचें की हैं। गर्मियों में जहां प्रतिदिन लगभग 11,000 जांचें हुईं, वहीं सर्दियों में यह संख्या करीब 6,000 प्रतिदिन रही। यह आंकड़ा बढ़ती मरीज संख्या और अस्पताल पर बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
पैप स्मीयर
सीए 125
सीए 19.9
बीटा एचसीजी मार्कर
अन्य प्रमुख खबरें
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली, मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
गीता जयंती पर जीवन-संग्राम के शाश्वत संदेश पर मंथन, पाँच विभूतियाँ सम्मानित
सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण व्यवस्था को सराहा
ऑनलाइन हाजिरी को लेकर पंचायत सचिवों का गुस्सा फूटा, काली पट्टी के साथ विरोध तेज
नशा सौदागरों के विरुद्ध एक्शन, चेकिंग के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद
मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम को मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत पर सम्मान
अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों का बढ़ता जाल, लोग परेशान
राष्ट्रीय जंबूरी में सोनभद्र का गेट सबसे अव्वल, मिला ए ग्रेड
Today Weather : जम्मू-कश्मीर कड़ाके की सर्दी , जोजिला दर्रे में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
मां शाकंभरी सकराय धाम की चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां का हुआ आगाज
रुदावल मे सड़क मार्ग का चौड़ाईकरण अधरझूल में नोटिशों के बाद भी नहीं हटे अतिक्रमण
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) 10 दिसंबर को पुवायां में शुरू करेंगे बड़ा आंदोलन
श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज में सुना गया 'मन की बात' कार्यक्रम, सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
कुख्यात वॉन्टेड एनकाउंटर में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, अपहरण के मामले में था वांछित