रामपुर: रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लंबे समय तक विभाग को दी गई निष्ठावान सेवा के लिए कृतज्ञता व्यक्त करना रहा।
समारोह में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उपहार भेंट किए। उन्होंने फूलमालाएं पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी। अधिकारियों ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कर्तव्य का निर्वहन किया और विभाग की गरिमा बनाए रखी।
31 जनवरी 2026 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस चन्द्रिका प्रसाद सेवानिवृत्त हुए। उनकी पहली नियुक्ति 1 नवंबर 1985 को पिथौरागढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में आरक्षी नागरिक पुलिस के रूप में हुई थी। उन्होंने पिथौरागढ़, आजमगढ़, मऊ, जीआरपी मुरादाबाद, श्रावस्ती, बरेली, शाहजहांपुर और रामपुर सहित आठ जनपदों में सेवाएं दीं। वर्ष 2016 में वे मुख्य आरक्षी और 2021 में उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। सेवाकाल के दौरान उन्हें 15 नगद पुरस्कार और 25 उत्तम प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। उनकी अंतिम तैनाती थाना टांडा, रामपुर में रही। उन्होंने कुल 40 वर्ष 2 माह 30 दिवस की सेवा पूर्ण की।
इसी दिन उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस रामकुमार सिंह भी सेवानिवृत्त हुए। उनकी नियुक्ति 1 नवंबर 1985 को रिजर्व पुलिस लाइन मुरादाबाद में हुई थी। उन्होंने मुरादाबाद, सहारनपुर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, मुजफ्फरनगर, बदायूं और रामपुर सहित सात जनपदों में सेवाएं दीं। वर्ष 2016 में उन्हें उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली। उन्हें सेवाकाल में 27 नगद पुरस्कार और 10 उत्तम प्रविष्टियां दी गईं। उनकी अंतिम तैनाती भी थाना टांडा, रामपुर में रही। उन्होंने भी 40 वर्ष 2 माह 30 दिवस की सेवा पूरी की। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और सहकर्मियों ने दोनों सेवानिवृत्त उपनिरीक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभाग की ओर से कहा गया कि उनकी सेवाएं पुलिस बल के लिए सदैव प्रेरणा रहेंगी।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर सिविल लाइन में दिनदहाड़े दुकानदार से मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, जागरूकता के साथ हेलमेट वितरण
आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
रामपुर पुलिस लाइन में एसपी का वार्षिक निरीक्षण, परेड और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा
हिंदू युवा संगठन ने पुवाया के राजीव चौक पर हनुमान चालीसा का किया पाठ
आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर अयोध्या में संत समागम और भक्ति आयोजन
मायंग बाजार में समाजवादी पार्टी की SIR समीक्षा बैठक सम्पन्न
एसएसवी इंटर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी गठित, आशुतोष मिश्र बने अध्यक्ष
सड़क सुरक्षा को आदत बनाने का संकल्प, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
झांसी रेलवे ने रचा स्वच्छता में नया इतिहास, अब सिर्फ 15 मिनट में होगी बायो टॉयलेट टैंक की सफाई
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का भव्य उद्घाटन, विधायक ने काटा फीता
सड़कों की 'लीपापोती' पर भड़के नगर आयुक्त, जल निगम और CUGL को सख्त अल्टीमेटम
पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, दो अभियुक्त गिरफ्तार