देर रात एसपी ने थाना सिविल लाइन का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

खबर सार :-
पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निरंतर निरीक्षण एवं गश्त से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास का संबंध और मजबूत होता है।

देर रात एसपी ने थाना सिविल लाइन का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
खबर विस्तार : -

रामपुर: जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा देर रात्रि थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की व्यवस्थाओं, अभिलेखों एवं पुलिस कार्यप्रणाली की गहनता से समीक्षा की गई।

अधिकारियों को दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में संधारित अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। रजिस्टरों के रख-रखाव, साफ-सफाई तथा उनमें की जा रही प्रविष्टियों की नियमितता और शुद्धता की जांच की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन, सुव्यवस्थित एवं त्रुटिरहित रखे जाएं।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्यालय कक्ष, मालखाना, भोजनालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, मिशन शक्ति केंद्र एवं साइबर सेल शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा उपलब्ध संसाधनों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। एसपी ने निर्देश दिए कि थाना परिसर स्वच्छ, व्यवस्थित एवं आमजन के लिए अनुकूल होना चाहिए।

पुलिस बल के साथ की पैदल गश्त

निरीक्षण के दौरान थाने पर उपस्थित पुलिस बल की रात्रि गणना ली गई तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी बिलासपुर भी उपस्थित रहीं।

निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनमानस में सुरक्षा की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं बाजार क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच भी की गई तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं।

अन्य प्रमुख खबरें