रामपुरः दूसरा हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट कामयाबी से जारी है। गाजियाबाद, शाहजहांपुर और आगा इलेवन ने जीत हासिल की और अगले राउंड में पहुंच गए। महात्मा गांधी फिजिकल कॉलेज स्टेडियम में हो रहे दूसरे हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच गाजियाबाद और मेरठ के बीच कांटे की टक्कर वाला रहा। दोनों टीमों ने पूरे मैच में बराबरी का खेल दिखाया। गाजियाबाद ने मेरठ को टाईब्रेकर में 1-0 से हराया।
इस मैच के चीफ गेस्ट सीनियर हॉकी प्लेयर जोसेफ खान ने दोनों टीमों के प्लेयर्स से इंट्रोडक्शन लिया। दूसरा मैच शाहजहांपुर और भदोही के बीच खेला गया। अनुज ने शाहजहांपुर के लिए दो और राजन ने एक गोल किया। शाहजहांपुर ने भदोही को 3-0 से हराया।
मैच शुरू होते ही आगा इलेवन के तुषार ने 8वें मिनट में दूसरा गोल किया और सुमित ने 35वें मिनट में तीसरा गोल किया, सुमित ने एक और गोल किया और टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। इस मैच के चीफ गेस्ट, रामपुर का ऐलान के एडिटर मशकूर खान ने दोनों टीमों के प्लेयर्स का परिचय कराया।
आज के मैचों में मोहम्मद जावेद, सुनील चौधरी, मुशीर अहमद, तजम्मुल जैदी, ब्रजेश कुशवाहा और मुनीश दवेदी ने अंपायरिंग की। इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर महेंद्र बोरा ने टेक्निकल टेबल संभाली। इस मौके पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा फैजान आगा ने चीफ गेस्ट का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नासिर खान ने मैचों का शानदार संचालन किया।
इस मौके पर हॉकी सेक्रेटरी मुख्तार खान, इकबाल खान, वकार खान, आसिम खान, यासीन मम्मा, वसीम खान, फिरासत अली खान, फैयाज अली खान, अनूप सिंह, यूसुफ अली खान, अयूब खान, फरहत अली खान, NIS शादाब मिया मौजूद थे। आखिर में इशरत अली, इशू मिया और आदिल मिया ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। टूर्नामेंट के मीडिया इंचार्ज फहीम कुरैशी के मुताबिक, कल 25 नवंबर को सुबह 10 बजे पहला मैच रामपुर DSA और सहारनपुर के बीच, दूसरा मैच चांदपुर और हरदोई के बीच, तीसरा मैच गाजियाबाद और काशीपुर के बीच और चौथा मैच रामपुर हॉस्टल और प्रतापगढ़ के बीच खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
धूमधाम से मनाया गया कौमी एकता सप्ताह, दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मुज़फ्फरनगर: गैंगस्टर एक्ट के तहत इमरान उर्फ़ लाला की 12.5 लाख की अवैध संपत्ति ज़ब्त
राष्ट्रीय एकता सप्ताह संगोष्ठी का आयोजन, जिलाधिकारी ने की अध्यक्षता
हम एकता मंच ने SIR में लगी टीम को किया सम्मानित
Ayodhya Dhwajarohan: 500 वर्षों का संकल्प आज हुआ पूरा, ध्वजारोहण के बाद बोले RSS चीफ मोहन भागवत
प्रीपेड स्मार्ट मीटर से उपभोक्त परेशान, समय पर नहीं मिल रहा बिजली का बिल
एस.के. पब्लिक स्कूल में मनाया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम
SIR में तेजी लाने के निर्देश, अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे विद्यालय
मेगा डेवलपमेंट योजना से बदलेगी राजधानी लखनऊ के इस 101 साल पुराने मंदिर की सूरत
ऑपरेशन मुस्कान में जीआरपी को बड़ी सफलता, 11 वर्षीय बच्चा परिजनों से मिला
जिलाधिकारी ने ली SIR की जानकारी, लापरवाही मिलने पर जताई नाराजगी
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार
कैब चालकों ने Uber ऑफिस में जमकर काटा बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां
कस्बे में चला सत्यापन कार्यक्रम, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दी पूरी जानकारी
138 हिन्दू एवं 40 मुस्लिम जोड़े विवाह बंधन में बंधे, मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया आशीर्वाद