स्टेट हॉकी टीमों का सम्मान, इन टीमों ने दर्ज की जीत

खबर सार :-
आगा इलेवन, गाजियाबाद, शाहजहांपुर ने दूसरे आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। चीफ गेस्ट आसिम खान ने दोनों टीमों के प्लेयर्स से इंट्रोडक्शन लिया। तीसरा मैच आगा इलेवन और बुलंदशहर के बीच खेला गया।

स्टेट हॉकी टीमों का सम्मान, इन टीमों ने दर्ज की जीत
खबर विस्तार : -

रामपुरः दूसरा हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट कामयाबी से जारी है। गाजियाबाद, शाहजहांपुर और आगा इलेवन ने जीत हासिल की और अगले राउंड में पहुंच गए। महात्मा गांधी फिजिकल कॉलेज स्टेडियम में हो रहे दूसरे हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच गाजियाबाद और मेरठ के बीच कांटे की टक्कर वाला रहा। दोनों टीमों ने पूरे मैच में बराबरी का खेल दिखाया। गाजियाबाद ने मेरठ को टाईब्रेकर में 1-0 से हराया।

शाहजहांपुर ने भदोही को हराया

इस मैच के चीफ गेस्ट सीनियर हॉकी प्लेयर जोसेफ खान ने दोनों टीमों के प्लेयर्स से इंट्रोडक्शन लिया। दूसरा मैच शाहजहांपुर और भदोही के बीच खेला गया। अनुज ने शाहजहांपुर के लिए दो और राजन ने एक गोल किया। शाहजहांपुर ने भदोही को 3-0 से हराया।

मैच शुरू होते ही आगा इलेवन के तुषार ने 8वें मिनट में दूसरा गोल किया और सुमित ने 35वें मिनट में तीसरा गोल किया, सुमित ने एक और गोल किया और टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। इस मैच के चीफ गेस्ट, रामपुर का ऐलान के एडिटर मशकूर खान ने दोनों टीमों के प्लेयर्स का परिचय कराया। 

आज के मैचों में मोहम्मद जावेद, सुनील चौधरी, मुशीर अहमद, तजम्मुल जैदी, ब्रजेश कुशवाहा और मुनीश दवेदी ने अंपायरिंग की। इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर महेंद्र बोरा ने टेक्निकल टेबल संभाली। इस मौके पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा फैजान आगा ने चीफ गेस्ट का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नासिर खान ने मैचों का शानदार संचालन किया। 

इस मौके पर हॉकी सेक्रेटरी मुख्तार खान, इकबाल खान, वकार खान, आसिम खान, यासीन मम्मा, वसीम खान, फिरासत अली खान, फैयाज अली खान, अनूप सिंह, यूसुफ अली खान, अयूब खान, फरहत अली खान, NIS शादाब मिया मौजूद थे। आखिर में इशरत अली, इशू मिया और आदिल मिया ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। टूर्नामेंट के मीडिया इंचार्ज फहीम कुरैशी के मुताबिक, कल 25 नवंबर को सुबह 10 बजे पहला मैच रामपुर DSA और सहारनपुर के बीच, दूसरा मैच चांदपुर और हरदोई के बीच, तीसरा मैच गाजियाबाद और काशीपुर के बीच और चौथा मैच रामपुर हॉस्टल और प्रतापगढ़ के बीच खेला जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें