रामपुरः दूसरा हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट कामयाबी से जारी है। गाजियाबाद, शाहजहांपुर और आगा इलेवन ने जीत हासिल की और अगले राउंड में पहुंच गए। महात्मा गांधी फिजिकल कॉलेज स्टेडियम में हो रहे दूसरे हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच गाजियाबाद और मेरठ के बीच कांटे की टक्कर वाला रहा। दोनों टीमों ने पूरे मैच में बराबरी का खेल दिखाया। गाजियाबाद ने मेरठ को टाईब्रेकर में 1-0 से हराया।
इस मैच के चीफ गेस्ट सीनियर हॉकी प्लेयर जोसेफ खान ने दोनों टीमों के प्लेयर्स से इंट्रोडक्शन लिया। दूसरा मैच शाहजहांपुर और भदोही के बीच खेला गया। अनुज ने शाहजहांपुर के लिए दो और राजन ने एक गोल किया। शाहजहांपुर ने भदोही को 3-0 से हराया।
मैच शुरू होते ही आगा इलेवन के तुषार ने 8वें मिनट में दूसरा गोल किया और सुमित ने 35वें मिनट में तीसरा गोल किया, सुमित ने एक और गोल किया और टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। इस मैच के चीफ गेस्ट, रामपुर का ऐलान के एडिटर मशकूर खान ने दोनों टीमों के प्लेयर्स का परिचय कराया।
आज के मैचों में मोहम्मद जावेद, सुनील चौधरी, मुशीर अहमद, तजम्मुल जैदी, ब्रजेश कुशवाहा और मुनीश दवेदी ने अंपायरिंग की। इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर महेंद्र बोरा ने टेक्निकल टेबल संभाली। इस मौके पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा फैजान आगा ने चीफ गेस्ट का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नासिर खान ने मैचों का शानदार संचालन किया।
इस मौके पर हॉकी सेक्रेटरी मुख्तार खान, इकबाल खान, वकार खान, आसिम खान, यासीन मम्मा, वसीम खान, फिरासत अली खान, फैयाज अली खान, अनूप सिंह, यूसुफ अली खान, अयूब खान, फरहत अली खान, NIS शादाब मिया मौजूद थे। आखिर में इशरत अली, इशू मिया और आदिल मिया ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। टूर्नामेंट के मीडिया इंचार्ज फहीम कुरैशी के मुताबिक, कल 25 नवंबर को सुबह 10 बजे पहला मैच रामपुर DSA और सहारनपुर के बीच, दूसरा मैच चांदपुर और हरदोई के बीच, तीसरा मैच गाजियाबाद और काशीपुर के बीच और चौथा मैच रामपुर हॉस्टल और प्रतापगढ़ के बीच खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश, रामनगरी को समर्पित किए दो सुलभ शौचालय
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से बदली कारीगरों की तक़दीर, 400 लाभार्थियों को मिला स्वरोज़गार का संबल
आस्था के दायरे में सख्ती: अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र के आसपास नॉनवेज डिलीवरी पर पूर्ण प्रतिबंध
हर तहसील और ब्लॉक में बनेगा स्थाई हेलीपैड, वीआईपी दौरों के लिए खत्म होगी अस्थायी व्यवस्था की मजबूरी
अंग्रेजी साहित्य परिषद द्वारा डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित
जनसुनवाई में संवेदनशील पहल, बीमार बालिका के इलाज को मिला 1.25 लाख का सहारा
पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर वर्षों तक सरकारी नौकरी करती रही महिला शिक्षिका, अब दर्ज हुई एफआईआर
दिल्ली हिंसा पूर्व नियोजित साजिश का परिणाम, सपा नेताओं की भूमिका की जांच हो : जमाल सिद्दीकी
अधिवक्ताओं ने किया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत
यूपी के एमएसएमई के लिए खुलेंगे वैश्विक बाजार के द्वार, वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम से मिलेगी नई उड़ान
एकीकृत कीट प्रबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किसानों को दी गई जानकारियां
गजसिंहपुर में नशा मुक्त जीवन के साथ रक्तदान का आह्वान, चला विशेष अभियान
कोख के कत्ल में दो महिलाओं की भूमिका, डॉक्टर व दलाल पकड़ा गया