रामपुर: दयावती मोदी एकेडमी के मिडिल विंग का सालाना स्पोर्ट्स डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने अलग-अलग रेस में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर हुई, जिससे पूरा कैंपस उत्साह से भर गया। छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों की ड्रिल, "संदेशे आते हैं" और "लहरा दो" जैसे देशभक्ति गीतों पर परफॉर्मेंस, फायर ड्रिल का प्रदर्शन, योगा एक्सरसाइज और कराटे डिस्प्ले ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. सुमन तोमर ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साधन हैं। खेल न सिर्फ शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाते हैं बल्कि मानसिक शक्ति, नेतृत्व के गुण और खेल भावना भी विकसित करते हैं। खेल प्रतियोगिताओं के तहत कई दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 100 मीटर रेस में लीबा खान पहले स्थान पर, सिमरनप्रीत कौर दूसरे और सबिया फिरदौस तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर रेस में इशिका पहले, आसिया खान दूसरे और दिव्यांशी बंसल तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर बाधा दौड़ में ज़ोया बी पहले, युसरा दूसरे और तैबा खान तीसरे स्थान पर रहीं। एक और 100 मीटर रेस में अरहत वर्धन सिंह पहले, अबान खान दूसरे और लक्षित यादव तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में गर्व चौहान पहले और असद खान दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बाधा दौड़ में सूफियान खान पहले, शान दूसरे और आरव सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे।
एक और 100 मीटर रेस में अदीबा खान पहले, अदिति बिष्ट दूसरे और कृतिका शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर रेस में ज़रीन पहले, व्याख्या दूसरे और आराध्या कुमार तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर बाधा दौड़ में रिफा बी पहले, अदिति बिष्ट दूसरे और रोज़ी बी तीसरे स्थान पर रहीं। एक और 100 मीटर रेस में अरसलान अंसारी पहले, कार्तिक चौहान दूसरे और मोहम्मद उज़ैर तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में अली पहले, मोहम्मद कामरान दूसरे और इज़यान खान तीसरे स्थान पर रहे। 100-मीटर हर्डल्स में हाशिम खान पहले, एलीन खान दूसरे और आयुष्मान यादव तीसरे स्थान पर रहे। एक और 100-मीटर दौड़ में काव्या पहले, विदिशा राज दूसरे और रहमा खान तीसरे स्थान पर रहीं।
200-मीटर दौड़ में आराध्या डालमिया पहले, अनाइशा दूसरे और अफ़रीन बी तीसरे स्थान पर रहीं। 100-मीटर हर्डल्स में परिधि शर्मा पहले, अक्षरा आनंद दूसरे और समृद्धि तीसरे स्थान पर रहीं। एक और 100-मीटर दौड़ में ओम पहले, ज़ियाउद्दीन और अरकम दूसरे स्थान पर बराबरी पर रहे और आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। 200-मीटर दौड़ में अरुलक्ष पहले, अभिनव दूसरे और आशुतोष यादव तीसरे स्थान पर रहे। 100-मीटर हर्डल्स में वेदांत सिंह पहले, अभिनव सिंह दूसरे और रुहान अज़ीज़ खान तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि RDA के अधिकारी अमन साहू थे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और बताया कि खेल अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास की नींव हैं। कार्यक्रम के समापन पर, स्कूल के हेडमास्टर रोहित कुमार कुकरेती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
अन्य प्रमुख खबरें
आंगनबाड़ी कर्मियों का सरकार को अल्टीमेटम, मांगे नहीं मानी तो करेंगे लखनऊ कूच
उत्थान शिविरों से ग्रामीणों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
अवैध प्लॉटिंग कराने वालो पर विकास प्राधिकरण ने कसा शिकंजा!
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपा मतदाता सूची का प्रारूप, आम चुनाव लिए होगी बैठक
जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
बिलासपुर में भीषण हादसा, जीप ने रिक्शा चालक को रौंदा
हिमांशु पेसवानी ने बनाया रिकॉर्ड, 22 साल की उम्र में कर दिखाया ये कमाल
झांसी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का नया हॉस्पिटल बनकर तैयार, जल्द होगा शुभारंभ
झांसी में सरकारी योजना के नाम पर अवैध वसूली, दलाल बाइक छोड़कर फरार
अपर्णा यादव से तलाक पर प्रतीक का यू-टर्न, कहा- ऑल इज गुड... पत्नी संग शेयर की तस्वीर
UGC के नए नियमों के बचाव में उतरी BSP सुप्रीमो मायावती, सवर्णों के विरोध को बताया नाजायज
पुलिस लाइन्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
नाजरेथ हॉस्पिटल में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
एस. चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम इंटर कॉलेज में हुआ गणतंत्र दिवस का आयोजन