मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

खबर सार :-
रामपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत "वर्तमान समय में मिशन शक्ति की आवश्यकता" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। खुशी गौतम ने प्रथम, सहर ने द्वितीय और अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला हेल्पलाइन की उपयोगिता पर चर्चा की गई।

मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
खबर विस्तार : -

रामपुर:  रामपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत "वर्तमान समय में मिशन शक्ति की आवश्यकता" पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में खुशी गौतम (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सहर (बीए छठे सेमेस्टर) और अंशिका (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के तहत महिला हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। डॉ. सुनीता के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। साथ ही छात्राओं ने हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता पर संदेश दिया।

इस अवसर पर  महाविद्यालय की छात्राओं लता सिंह, प्रीति , कोमल एवम अक्सा नाज़ ने महिला हेल्प डेस्क ,हेल्पलाइन नम्बरों की उपयोगिता एवं महत्व का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  डॉ जया, , डॉ योगेश चन्द्र, डॉ यामिनी, डॉ प्रतिभा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

अन्य प्रमुख खबरें