सोनभद्रः जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा स्वयं सड़क पर उतरे और अभियान की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में जिले के प्रमुख मार्गों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में व्यापक स्तर पर वाहन व व्यक्ति चेकिंग की गई, जिससे आमजन में सुरक्षा का संदेश गया और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी की सक्रिय मौजूदगी में पुलिस टीमों ने वाहनों की सघन जांच की। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी रामस्वरूप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया। इस दौरान दोपहिया, चारपहिया सहित अन्य वाहनों को रोककर उनके कागजातों की गहन जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।
चेकिंग के दौरान बिना वैध कागजात के संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। गलत साइड से वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना बीमा तथा दोषपूर्ण या फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालान काटे गए। कई मामलों में वाहनों को सीज भी किया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को मौके पर ही सख्त चेतावनी दी गई और भविष्य में नियमों का पालन करने की अपील की गई।
पुलिस ने चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी। बाजारों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, ताकि किसी भी आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके। आम नागरिकों को भी सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें और जनता के साथ शालीन एवं विनम्र व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसपी ने यह भी कहा कि जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के सघन चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में विश्वास बढ़ा है और जिले में सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
मदरसे में हाफिज की हुई दस्तारबंदी, लोगों ने दी मुबारकबाद
रामपुर पहुंची भाजपा नेत्री डॉक्टर साध्वी प्राची, आमजन को दिया ये संदेश
पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में तीन तस्कर घायल
विवेचना के दौरान दरोगा पर जानलेवा हमला, ग्राम प्रधान गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप
सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के लिए संजय सिंह राजू करेंगे नामांकन
शारदा नदी में स्नान के दौरान एक युवक सहित दो बच्चे डूबे, दो के शव बरामद
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
घने कोहरे के कारण NH-52 पर चार वाहनों की भिड़ंत, रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ी; सभी यात्री सुरक्षित
एनसीआर में प्रदूषण का कहर: 400 के पार एक्यूआई, सांस लेना हुआ मुश्किल
वायरल वीडियो से हिला प्रशासन: कर्नाटक सरकार ने आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के बूथों पर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए