सड़क सुरक्षा को आदत बनाने का संकल्प, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

खबर सार :-
अयोध्या में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ। कार्यक्रम में अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को दैनिक जीवन की आदत बनाने, यातायात नियमों के पालन और छात्रों की भूमिका पर जोर दिया।

सड़क सुरक्षा को आदत बनाने का संकल्प, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
खबर विस्तार : -

अयोध्या: सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शनिवार को विधिवत समापन किया गया। समापन कार्यक्रम गुरु नानक गर्ल्स एकेडमी परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें सड़क सुरक्षा को केवल अभियान नहीं बल्कि दैनिक जीवन की आवश्यक आदत बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

नशे या तेज गति में वाहन न चलाने की अपील

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों और व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह पैदल यात्री हो, साइकिल सवार हो या फिर दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन चालक। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, वाहन सावधानीपूर्वक चलाने और कभी भी नशे या तेज गति में वाहन न चलाने की अपील की।

सीट बेल्ट केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षक साधन हैं : संभागीय परिवहन अधिकारी

ऋतु सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षक साधन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर और संवेदनशील हैं। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम प्रधानों के स्तर तक बैठकों के आयोजन के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश हर व्यक्ति तक पहुँचे। समारोह में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विश्वजीत सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा तभी प्रभावी हो सकती है जब हम इसे अपने रोजमर्रा के व्यवहार का हिस्सा बनाएँ। उन्होंने विशेष रूप से छात्रों और छात्राओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में युवा सबसे सशक्त माध्यम होते हैं। यदि छात्र-छात्राएं स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो वे न केवल अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएँगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी प्रेरित करेंगे।

'दो-पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें'  

समापन अवसर पर 'दो-पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें' संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उपस्थित लोगों को हेलमेट वितरित किए गए। इसके साथ ही आरटीओ (प्रशासन) ऋतु सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा स्कूल प्रबंधन, सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. आरपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन गुलाबचंद, यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार, रानी सेंगर, गुरु नानक एकेडमी की प्रिंसिपल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें