मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों के अर्दली रूम का अवलोकन किया, जिसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर तैनात गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई। सलामी लेने के पश्चात उन्होंने गार्द में तैनात पुलिस बल का टर्नआउट चेक किया और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत हुए।
तत्पश्चात उन्होंने शस्त्रागार का निरीक्षण किया, जिसमें शस्त्रों के रख-रखाव व एक्सचेंज रजिस्टर सहित अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। शस्त्रागार में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। उन्होंने शस्त्रागार में रखे राजकीय शस्त्रों को बहुत ही अच्छे ढंग से सुरक्षित रखने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। तत्पश्चात उन्होंने सीएएस कार्यालय का निरीक्षण कर रजिस्टर व अभिलेखों को चेक किया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिसकर्मियों के खान-पान की व्यवस्था हेतु संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया, जिसमें कैंटीन की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। उन्होंने कैंटीन में स्थित भण्डार गृह का भी निरीक्षण किया।
महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया, जिसमें महोदय द्वारा बैरकों में रह रहे पुलिसकर्मियों का हालचाल लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही बैरकों में रह रहे पुलिसकर्मियों को बैरकों व आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया, जिसमें महोदय द्वारा वाहनों के रख-रखाव, साफ-सफाई व रजिस्टरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा शौचालय व नाई की दुकान का निरीक्षण कर साफ-सफाई को जांचा गया। इसके पश्चात महोदय द्वारा पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया और कैफे में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता उच्च स्तर की रखने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें पुस्तकों के रख-रखाव व इंटरनेट कनेक्टिविटी को जांचा गया। अन्त में महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित सहायक कैंटीन का निरीक्षण किया गया और कैंटीन में रखी दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को चेक करने व स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके साथ ही महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्वार्टरमास्टर निरीक्षक ऊदल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
शिक्षक-शिक्षामित्र उत्थान समिति मीरजापुर शाखा की बैठक सम्पन्न
प्रदेश
11:52:23
मृतक आश्रितों को नौकरी के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, पोर्टल के जरिए पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया
प्रदेश
06:58:56
तालकटोरा पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल, लापता बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलाया
प्रदेश
13:45:32
Nuh Road accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप ने कई लोगों को कुचला, 6 महिलाओं की मौत
प्रदेश
09:34:00
प्रदेश
13:21:01
Maharashtra: सी-60 कमांडो की हत्या में शामिल 4 खूंखार नक्सली गिरफ्तार, 40 लाख का था इनाम
प्रदेश
12:11:19
लखनऊ में अवैध हुक्का बार, नाबालिगों को नशे की दलदल में ढकेला जा रहा
प्रदेश
14:17:50
नशा मुक्त भारत अभियान: शिक्षण संस्थानों के पास नहीं बिकेगा तम्बाकू उत्पाद, होगी सख्त कार्रवाई
प्रदेश
08:44:24
भारत-पाकिस्तान सीमा पर रावला इलाके में हेरोइन जब्त, आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश
08:18:44
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त संघ ने लंबित भुगतान को लेकर मंडलायुक्त को भेजा ज्ञापन
प्रदेश
13:15:30