मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम को मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत पर सम्मान

खबर सार :-
अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ भानु भास्कर के निर्देशन में मेरठ जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 नवंबर से 30 नवंबर तक 44वीं बटालियन पीएसी, मेरठ के क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया।

मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम को मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत पर सम्मान
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगरः अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ ज़ोन मेरठ भानु भास्कर के निर्देशन में आयोजित मेरठ जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार विजय प्राप्त की। यह प्रतियोगिता 09 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुई, जिसमें मेरठ ज़ोन के सात जनपद—मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया।

हापुड़ पुलिस टीम को किया पराजित

पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुख्य आरक्षी मनीष राणा के कुशल नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में हापुड़ पुलिस टीम को शानदार तरीके से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मैदान पर खिलाड़ियों की एकजुटता, सही रणनीति और खेल के प्रति जुनून देखने योग्य रहा, जिसने उन्हें पूरे टूर्नामेंट में सबसे दमदार टीम साबित किया।

विजय के उपरांत 01 दिसम्बर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने पुलिस कार्यालय में विजेता टीम का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को इस अद्वितीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि टीम ने जनपद का गौरव बढ़ाया है और यह जीत पूरे पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बढ़ाया मनोबल

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए पूरी टीम को नकद पुरस्कार प्रदान किया तथा भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी इसी उत्साह, अनुशासन और टीम भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

मुजफ्फरनगर पुलिस टीम की यह जीत न केवल उनके खेल कौशल का प्रमाण है, बल्कि टीम वर्क, नेतृत्व और लगन की सफलता भी है। प्रतियोगिता में उनकी शानदार उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुजफ्फरनगर पुलिस हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें