नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

खबर सार :-
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, मुजफ्फरनगर के निर्देशों पर, जिले में वांटेड और फरार अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (सिटी) और सर्कल ऑफिसर (सदर) की देखरेख में, चरथावल पुलिस स्टेशन को एक बड़ी सफलता मिली है।

नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
खबर विस्तार : -

मुज़फ्फरनगर: जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के निर्देशन में वांछित एवं फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना चरथावल पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र से नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 दिसंबर 2025 को थाना चरथावल क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की। मामले में अभियुक्त गुफ़रान पुत्र इरफान निवासी ग्राम कुल्हेड़ी, थाना चरथावल, जनपद मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध धारा 311/25/137(2)/87/142 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किए गए। थाना पुलिस की टीम ने लगातार दबिश दी और तकनीकी व मैनुअल इनपुट के माध्यम से सुराग जुटाए। विवेचना के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य सामने आने के बाद अभियुक्त की तलाश और तेज कर दी गई।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

इसी क्रम में आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को थाना चरथावल पुलिस ने कुल्हेड़ी गांव से समय करीब 13:45 बजे अभियुक्त गुफ़रान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त को धारा 137(2)/87/142 बीएनएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है। आवश्यक पूछताछ के उपरांत अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गोविंद चौधरी एवं कांस्टेबल दीपक शामिल रहे। थाना चरथावल पुलिस ने बताया कि नाबालिगों से संबंधित अपराधों को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है और ऐसे मामलों में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें