हत्या का वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा बरामद

खबर सार :-
मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में हुई हत्या के वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

हत्या का वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा बरामद
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगरः जनपद के थाना मंसूरपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी मंसूरपुर आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।

झगड़े के बाद की थी हत्या

घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी 2026 को थाना मंसूरपुर क्षेत्र में दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था। इस दौरान सोनू उर्फ भिसन्डी ने दीपक पुत्र यशपाल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर थाना मंसूरपुर में मुकदमा संख्या 15/2026 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

अस्पताल में इलाज जारी

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुबारिकपुर कट के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ भिसन्डी पुत्र भीषन निवासी ग्राम हुसैनपुर बोपाड़ा थाना मंसूरपुर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही

अन्य प्रमुख खबरें