मिर्जापुरः शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेयजल परियोजनाओं एवं अन्य निर्माण कार्यों की हकीकत जानने के लिए नामित नोडल अधिकारी/सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन प्रकाश बिन्दु ने आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का भ्रमण कर परियोजना एवं अन्य प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की जानकारी हासिल की। तत्पश्चात इंजीनियरिंग कॉलेज बथुआ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, प्रोजेक्ट रूम, बहुउद्देश्यीय हॉल, बाउन्ड्रीवाल आदि के प्रगति का निरीक्षण किया।
उन्होंने परिसर की बाउन्ड्रीवाल के कार्य में तेजी लाकर उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सिटी विकास खण्ड के ग्राम सादी बनकट पहुंचकर हर घर नल योजनान्तर्गत घर-घर जाकर लाभार्थियों से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दरवाजे पर लगे नल/टोटी को भी चलाया जहां जल आपूर्ति हो रही थी। गांव की कमला देवी, रहमुल्ला, मालती देवी, एकलाख अहमद, एकराम अहमद व बेचूराम के घरों में पेयजल कनेक्शन व आपूर्ति का निरीक्षण करते हुए इन लाभार्थियों से वार्ता के दौरान बताया गया कि सुबह व शाम डेढ़ से दो घंटे तथा कभी-कभी दोपहर में करीब एक घंटे तक जलापूर्ति की जा रही है।
इसके बाद नोडल अधिकारी ने बरकछा में जिला पंचायत द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल/काजी हाउस का निरीक्षण किया। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि यह गौशाला काफी पुरानी है तथा वर्तमान में यहां 50 गायें हैं। पशु चिकित्सक ने बताया कि पशु प्रसार अधिकारी का केंद्र बरकछा में ही है। उनके द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण दिन में एक बार किया जाता है। शत-प्रतिशत पशुओं की जियो टैगिंग/ईयर टैगिंग की जा चुकी है। मौके पर पर्याप्त मात्रा में चारा व हरा चारा, भूसा पाया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा भूसा रजिस्टर, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर आदि का निरीक्षण करने के बाद गायों को माला पहनाकर गन व केला खिलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, परियोजना प्रबन्धक सी एण्ड डी एस, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
SIR पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल, कहा- कितना हुआ सर्वे, आज ही जारी हो आंकड़ा
डीएम ने ठंड को लेकर रोडवेज़ रैन बसेरा का किया निरीक्षण, देखे इंतजाम
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नगरपालिका के कर्मचारी पर आरोप!
पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मंडल में डिटेंशन सेंटर खोलने की तैयारी शुरू, उच्च अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश