मिर्जापुरः शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेयजल परियोजनाओं एवं अन्य निर्माण कार्यों की हकीकत जानने के लिए नामित नोडल अधिकारी/सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन प्रकाश बिन्दु ने आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का भ्रमण कर परियोजना एवं अन्य प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की जानकारी हासिल की। तत्पश्चात इंजीनियरिंग कॉलेज बथुआ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, प्रोजेक्ट रूम, बहुउद्देश्यीय हॉल, बाउन्ड्रीवाल आदि के प्रगति का निरीक्षण किया।
उन्होंने परिसर की बाउन्ड्रीवाल के कार्य में तेजी लाकर उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सिटी विकास खण्ड के ग्राम सादी बनकट पहुंचकर हर घर नल योजनान्तर्गत घर-घर जाकर लाभार्थियों से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दरवाजे पर लगे नल/टोटी को भी चलाया जहां जल आपूर्ति हो रही थी। गांव की कमला देवी, रहमुल्ला, मालती देवी, एकलाख अहमद, एकराम अहमद व बेचूराम के घरों में पेयजल कनेक्शन व आपूर्ति का निरीक्षण करते हुए इन लाभार्थियों से वार्ता के दौरान बताया गया कि सुबह व शाम डेढ़ से दो घंटे तथा कभी-कभी दोपहर में करीब एक घंटे तक जलापूर्ति की जा रही है।
इसके बाद नोडल अधिकारी ने बरकछा में जिला पंचायत द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल/काजी हाउस का निरीक्षण किया। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि यह गौशाला काफी पुरानी है तथा वर्तमान में यहां 50 गायें हैं। पशु चिकित्सक ने बताया कि पशु प्रसार अधिकारी का केंद्र बरकछा में ही है। उनके द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण दिन में एक बार किया जाता है। शत-प्रतिशत पशुओं की जियो टैगिंग/ईयर टैगिंग की जा चुकी है। मौके पर पर्याप्त मात्रा में चारा व हरा चारा, भूसा पाया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा भूसा रजिस्टर, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर आदि का निरीक्षण करने के बाद गायों को माला पहनाकर गन व केला खिलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, परियोजना प्रबन्धक सी एण्ड डी एस, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी रेल मंडल में ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू
Delhi School Bomb: दिल्ली में नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला, अब इन स्कूलों को आया मेल
बसन्तकुंज योजना में 50 आवासीय भूखण्ड ई-ऑक्शन में
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश से मचा हाहाकार, अब तक 18 की मौत, 28 जिलों में अलर्ट जारी
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरा वाहन, आठ की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने स्थापित किया नया आयाम, यूजीसी ने दिया श्रेणी प्रथम का दर्जा
झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस की द्विमासिक कार्रवाई से अपराध पर लगाम
एक ही पोर्टल पर मिलेगी राजस्व से सम्बंधी सभी सेवाएं, विकसित किया जा रहा सिंगल विंडो लॉगिन सिस्टम
19 जुलाई तक यूपी में होती रहेगी झमाझम बारिश
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सुनील चंद्र बाजपेई की स्मृति में पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन
रेल संरक्षा आयुक्त ने की लखनऊ मंडल के सुरक्षा मानकों, संसाधनों, ट्रेनों के रखरखाव की समीक्षा
Rahul Gandhi Bail : राहुल गांधी को MP-MLA कोर्ट से बड़ी राहत, मानहानि मामले में मिली जमानत
सीएम योगी के संकल्प से कलकल बहने लगी नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान
Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के दो नामी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
वीर खालसा सेवा समिति ने होनहार बच्चों को किया सम्मानित