मिर्जापुरः शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेयजल परियोजनाओं एवं अन्य निर्माण कार्यों की हकीकत जानने के लिए नामित नोडल अधिकारी/सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन प्रकाश बिन्दु ने आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का भ्रमण कर परियोजना एवं अन्य प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की जानकारी हासिल की। तत्पश्चात इंजीनियरिंग कॉलेज बथुआ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, प्रोजेक्ट रूम, बहुउद्देश्यीय हॉल, बाउन्ड्रीवाल आदि के प्रगति का निरीक्षण किया।
उन्होंने परिसर की बाउन्ड्रीवाल के कार्य में तेजी लाकर उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सिटी विकास खण्ड के ग्राम सादी बनकट पहुंचकर हर घर नल योजनान्तर्गत घर-घर जाकर लाभार्थियों से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दरवाजे पर लगे नल/टोटी को भी चलाया जहां जल आपूर्ति हो रही थी। गांव की कमला देवी, रहमुल्ला, मालती देवी, एकलाख अहमद, एकराम अहमद व बेचूराम के घरों में पेयजल कनेक्शन व आपूर्ति का निरीक्षण करते हुए इन लाभार्थियों से वार्ता के दौरान बताया गया कि सुबह व शाम डेढ़ से दो घंटे तथा कभी-कभी दोपहर में करीब एक घंटे तक जलापूर्ति की जा रही है।
इसके बाद नोडल अधिकारी ने बरकछा में जिला पंचायत द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल/काजी हाउस का निरीक्षण किया। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि यह गौशाला काफी पुरानी है तथा वर्तमान में यहां 50 गायें हैं। पशु चिकित्सक ने बताया कि पशु प्रसार अधिकारी का केंद्र बरकछा में ही है। उनके द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण दिन में एक बार किया जाता है। शत-प्रतिशत पशुओं की जियो टैगिंग/ईयर टैगिंग की जा चुकी है। मौके पर पर्याप्त मात्रा में चारा व हरा चारा, भूसा पाया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा भूसा रजिस्टर, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर आदि का निरीक्षण करने के बाद गायों को माला पहनाकर गन व केला खिलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, परियोजना प्रबन्धक सी एण्ड डी एस, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
सीएम योगी के निर्देश पर मिलावटखारों पर एक्शन, 2993 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए दिशा-निर्देश
यूपी में विकसित होगी डिजिटल कृषि नीति, सीएम योगी ने दिए बनाने के निर्देश
Naxal Surrender: छह करोड़ के इनामी भूपति ने 60 नक्सलियों के साथ किया सरेंडर, CM को सौंपी AK 47
दर्दनाक! पति से फोन पर हुई बहस महिला ने मासूम बच्ची की ले ली जान, मचा हड़कंप
झांसी में मुख्यमंत्री आवास योजना से बदलेगा ग्रामीणों का जीवन
Diwali In 2025 : दीपावली पर रोशन होगा लखनऊः नगर निगम ने की मार्ग प्रकाश व्यवस्था की व्यापक तैयारी
Jaisalmer: जैसलमेर में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 यात्री जिंदा जले, DNA सैंपल से होगी शवों की पहचान
CM Yogi Gift: योगी सरकार की बड़ी सौगात, यूपी में दीपावली और छठ पर यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
लखनऊ नगर निगम ने घटिया सड़क मरम्मत पर दिखाई सख्ती, ठेकेदारों पर जुर्माना और जेई का वेतन रोका
सुलतानपुर: तहसील सदर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न