सहायक अध्यापक प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

खबर सार :-
असिस्टेंट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट कैटेगरी (पुरुष/महिला ब्रांच) की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को देखते हुए, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने एक मीटिंग में इंतज़ामों का जायज़ा लिया और कमीशन की गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा कराने के लिए ज़रूरी निर्देश दिए।

सहायक अध्यापक प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
खबर विस्तार : -

मीरजापुर: सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) प्रारम्भिक परीक्षा–2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा संबंधी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

12 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस अथवा कोई भी संदिग्ध सामग्री ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेटों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग के दिशा-निर्देशों की प्रति उपलब्ध करा दी गई है, जिसका भली-भांति अध्ययन करते हुए परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो. इस्माइल खान द्वारा आयोग के दिशा-निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने जानकारी दी कि जनपद मीरजापुर में कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक होने वाली परीक्षा में कुल 4992 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जबकि द्वितीय पाली में अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक केवल 05 परीक्षा केंद्रों पर 1815 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

बैठक में संबंधित अधिकारी रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व प्रवेश पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी पहले पुलिस कार्मिकों द्वारा तथा उसके उपरांत कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से की जाए, ताकि कोई भी अभ्यर्थी अवांछित सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश न कर सके। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को दो फोटो, आईडी प्रूफ की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति साथ लाने के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, प्राचार्य जीआईसी महेन्द्र सोनकर सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख खबरें